सरस्वती शिशु मंदिर भूतिया बुजुर्ग में 108 एम्बुलेंस टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

मक्सी-अपातकालीन सेवा सुविधाओं का जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को 108 संबंधित जानकारी दी गई। 108 एम्बुलेंस के *ई एम टी* – पाल सिंह राजपूत पायलट ,लखन पटेल ने बताया कि मुश्किल में 108 पर करें कॉल, तुरंत सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी दुर्घटना में घायलों को डॉक्टरी सहायता से पहले दी जाने वाली प्राथमिक सहायता की यदि हमें पूर्ण जानकारी हो, तो हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में हमें 108 की मदद लेना चाहिए। चोट लगने, हृदय संबंधी रोग, लू लगना, श्वसन संबंधी समस्या, मधुमेह, मातृत्व, मिर्गी, अचेतन अवस्था, जानवरों द्वारा काटना, जले का जख्म, डूबने से लेकर किसी भी आपाताकालीन स्थिति में 108 की सेवाएं ली जा सकती हैं। तत्पश्चात ई एम टी ने एम्बुलेंस में उपस्थित उपकरण व पल्सआक्सीमीटर, स्फिग्मोमैनोमीटर, सक्सन मशीन, ग्लूकोमीटर तथा सीपीआर प्रक्रिया की डेमो देकर स्कूल stuff को जानकारी दी। औऱ कोरोना ओर वैक्सीनेश कितना जरूरी है के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई इस अवसर पर प्राचार्य मान सिंह पटेल . नरेंद्र चौधरी, राजमल पटेल, कृष्णपाल पटेल, मांगीलाल योगी, एवं समस्त स्कूल स्टाफ़ आदि उपस्थित थे

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |