पीठासीन एवं मतदान अधिकारियो के प्रशिक्षण कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

शाजापुर, 18 दिसम्बर 2021/ जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के मतदान संपन्न कराने के लिए आज पीठासीन एवं मतदान अधिकारियो को मास्टर ट्रेनरों द्वारा शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर में दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने किया। उल्लेखनीय हैं कि मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को 18 एवं 19 दिसम्बर को शाजापुर एवं शुजालपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शाजापुर में दूसरी पाली के प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने प्रशिक्षणार्थी को निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया को बारिकी से समझें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जितना गंभीरता से लिया जाएगा, चुनावी कार्यो में उतनी ही आसानी होगी। सभी प्रशिक्षणार्थी अपने दायित्वों से भलीभांति अवगत होते हुए आयोग के निर्देशन में कार्य करें। प्रशिक्षण को लेकर जो भी शंका हो उसका मौके पर समाधान कर ही प्रशिक्षण स्थल को छोड़े।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष कुमार चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, ई गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरम सिंह सोंधिया, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महाविद्यालय भवन निर्माण एक माह में पूर्ण कर हस्तांतरित करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने कलेक्टर ने गौलाना क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो को देखा     |     पाईपलाइन बिछाने के लिए ग्रामों में खोदे गए गड्ढों को एक माह में भरवाएं – कलेक्टर सुश्री बाफना –ने- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा     |     मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, सब एक परिवार के… हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस     |     इंदौर के अपोलो मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी     |     छतरपुर में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत     |     CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक लगभग 121 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी     |     ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी     |     होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला     |     इंदौर में 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार     |     दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, FIR दर्ज     |