शाजापुर, 18 दिसम्बर 2021/ जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के मतदान संपन्न कराने के लिए आज पीठासीन एवं मतदान अधिकारियो को मास्टर ट्रेनरों द्वारा शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर में दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने किया। उल्लेखनीय हैं कि मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को 18 एवं 19 दिसम्बर को शाजापुर एवं शुजालपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शाजापुर में दूसरी पाली के प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने प्रशिक्षणार्थी को निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया को बारिकी से समझें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जितना गंभीरता से लिया जाएगा, चुनावी कार्यो में उतनी ही आसानी होगी। सभी प्रशिक्षणार्थी अपने दायित्वों से भलीभांति अवगत होते हुए आयोग के निर्देशन में कार्य करें। प्रशिक्षण को लेकर जो भी शंका हो उसका मौके पर समाधान कर ही प्रशिक्षण स्थल को छोड़े।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष कुमार चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, ई गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरम सिंह सोंधिया, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।