पेंशनरों द्वारा मनाया गया सेवा का गौरवशाली दिवस,जिले भर के पेंशनर रहे मोजूद

शाजापुर
-पेंशनर साथियों की समस्या और उसके निराकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर शासन से पेंशनर साथियों के साथ व्यावहारिक आचरण करने की अपील की एवं प्रांतीय संगठन के सुझाव पर शासन के प्रति पेंशनरों की उपेक्षा के लिये विरोध प्रकट किया ।
पेंशनर दिवस के उपलक्ष में शाजापुर जिला पेंशनर संघ द्वारा आयोजित समारोह में संघ के जिलाध्यक्ष डा. जगदीश भावसार यह चेतावनी दी है।
शासकीय अर्ध्द शासकीय एवं उपक्रमों से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की ओर से सेवा का गोरवशाली दिवस के रूप में पेंशनर दिवस मनाया गया।
समारोह में प्रो. मोहनसिंह तोनगरिया, डॉ. दुर्गाप्रसाद झाला , श्री अरूण व्यास , श्री हाजी हनीफ खां मक्सी , श्री सुधीर कुमार ठाकुर प्रबंधक एस.बी.आई. एवं जिला पेंशनर अधिकारी श्री धाकड विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष डॉ . जगदीश भावसार ने की । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना गान के साथ प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम में 75 वर्ष पूर्ण किये 30 पेंशनर साथियों का सम्मान किया गया । कोरोना महामारी से ग्रसित स्वस्थ हुए पेंशनर साथियों का सेवावीर योद्धा उपाधि से सम्मानित किया गया । 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर साथियों का सारस्वत सम्मान कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की गई ।. भारतीय स्टेट बैंक के सेवाकर्मी श्री हरिनारायण एवं संजय यादव को उपभोक्ता एवं पेंशनर साथियों के साथ उत्कृष्ट व्यवहार के कारण सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ . जगदीश भावसार ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में श्री शिरीष दवे , श्री हरिशंकर जी शर्मा , ईजी . दिनेश झाला , श्री रामचन्द्र चौहान , श्री महेन्द्र आर्य , सोमचंद जैन , श्री सुखदेव भावसार , श्री वीरेन्द्र व्यास , श्री राजेन्द्र शर्मा , सहित लगभग 250 पेंशनर उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रिणवा एवं संचालन श्री मनोहर राय द्वारा किया गया । आभार के उपरांत दिवंगत पेंशनर एवं राष्ट्र के सेनानायकों एवं सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजली अर्पित की गई । कार्यक्रम उपरांत सहभोज का कार्यक्रम प्रेम , सद्भावना एवं उत्साह के साथ किया ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |