शाजापुर, 17 दिसंबर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत जनपद पंचायत शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया में होने वाले निर्वाचन के लिए अब तक कुल 325 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। इसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 06, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 18, सरपंच पद के लिए 257 तथा पंच पद के लिए 44 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत शाजापुर के निर्वाचन के लिए अब तक जनपद पंचायत सदस्य के 09, सरपंच पद के लिए 149, पंच पद के लिए 24 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 04 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए।
इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया से जनपद पंचायत सदस्य के लिए 09, सरपंच पद के लिए 108, पंच पद के लिए 20 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए।