शाजापुर। शाजापुर में चल रही बैंकों की हड़ताल के समर्थन में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुजालपुर से 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामवीर सिंह सिकरवार अपनी टीम के साथ पहुंचे यहां पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर खुद के घर भर रही है। जो बैंकें रात दिन जी जान से लोगों की सेवा कर रही हैं उन्हें भी अब निजी हाथों और निजी व्यापारियो के हाथों में सौंपकर पूंजीपतियों से वफादारी निभा रही है।
लेकिन कांग्रेस का हरेक सिपाही जनता के साथ खड़ा है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। शुक्रवार को निजी करण के विरोध मे चल रही बैंकों की हड़ताल का समर्थन रामवीर सिंह सिकरवार ने किया और उनके साथ सड़क पर उतरे।
श्री #सिकरवार ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने देश की बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था ताकि जनता को सुविधा मिले, लेकिन प्रदेश और केंद्र की सरकार जनता को गुमराह कर जनता की सुविधा छीनने पर तुले हुए हैं। ये लोग उन लोगांे को लाभ पहुंचाना चाह रहे हैं जो पूंजीपति है ताकि इनकी खरीदी हुई सरकार जनता का खून चुसती रहे। लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नही देगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार और सरकार की ऐसी नीतियों जिनमें लोगों का रोजगार छीन जाए उसकी हम निंदा करते है।
इस अवसर पर श्री दीपक निगम जी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंत रामवीर सिंह सिकरवार जी, जिला महासचिव प्रदीप रघुवंशी कप्तान, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष आशु तोमर जी, जिला महासचिव इरशाद नागोरी जी, नावेद खान जी, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव गोलू पंचोली जी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :