फसल बीमा नहीं मिलने को लेकर खेत छोड़ सड़क पर उतरे किसान, 6 अलग अलग वीडियो के साथ देखें खबर


आज 16 दिसंबर 2021 को भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर के तत्वाधान में हजारों किसान एवं किसान संघ के कार्यकर्ता एक दिवसीय धरने के रूप में राजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण मे एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई

कार्यक्रम का संबोधन मालवा प्रांत महामंत्री रमेश जी दांगी एवं अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र जी पालीवाल ने किया

और कहां आप सभी संगठन एकता की ताकत के बल पर हमने सरकार को अपनी समस्याओं को हल करने के लिए मजबूर किया है आगे भी इसी प्रकार की शक्ति का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है और हमें हमारी समस्याओं को लेकर हर समय जागरूक रहना चाहिए
की वर्तमान में किसानों की ओर सरकार का ध्यान नहीं है
सरकार का किसानों की ऐसा रवैया रहा तो आने वाले समय में पोलो ग्राउंड इंदौर पर 28 दिसंबर प्रदेश के लाखों किसान अपने वाहन लेकर उसमें लकड़ी कंडा खाने पीने का सामान लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा
कार्यक्रम के पश्चात हजारों की संख्या में आए हुए किसानों ने अपने निजी चार पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर ट्राली के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय तब नारेबाजी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय के द्वारा उक्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया

(1)वर्ष 2020 की खरीफ फसल का बीमा सभी किसानों के सेविंग खाते में जल्दी डाले जाए
(2) वर्ष 2019 की खरीफ फसल की बीमा राशि विमा कंपनी राजस्व कश्यप बैंक की छुट्टी किसी भी कारण से छूटे हुए किसानों को बीमा दिया जाए
(3) खरीफ वर्ष 2020 की राहत राशि की 33% किस्त बाकी है जिसे जल्द किसानों के खाते में डाली जाएं
(4)पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सिंचाई के लिए शेड्यूल परिवर्तन किया गया है जो कि खेती किसानी के लिए उचित नहीं है इसलिए इसे तत्काल परिवर्तित किया जाए
(5) जिले में एनपीके यूरिया डीएपी खाद की पूरे जिले में किल्लत हो रही है उसकी तुरंत सभी सरकारी केंद्रों पर पूर्ति की जावे एवं बाजारों में जो कालाबाजारी हो रही है उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए
जल्द बीमा राशि राहत राशि सहित उक्त सभी समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो किसान संघ द्वारा आने वाले समय में राजधानी भोपाल का घेराव किया जाएगा इसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन कि रहेगी

कार्यक्रम में उपस्थित मालवा प्रांत महामंत्री रमेश जी दांगी शाजापुर जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष एलम सिंह जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह गुर्जर जिला सहमंत्री अनिल पाटीदार जिला कार्यकारी सदस्य ललित नागर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार सुजालपुर तहसील अध्यक्ष चंद्र सिंह सिसोदिया शाजापुर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार कालापीपल तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मीणा गुलाना तहसील अध्यक्ष भागीरथ सिंह जी तोमर बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष दिनेश कलमोदिया जिला जैविक प्रमुख जिला कार्यालय मंत्री लखन सिंह राजपूत जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया रामकिशन जी पोलाय रघुनंदन जी तहसील अध्यक्ष मोहन बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष हंसराज उपलावा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाट

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |