कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज अचानक कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय भी उपस्थित थी। कलेक्टर ने सर्वप्रथम स्थानीय निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। चुनाव को देखते हुए कलेक्टर ने कहा कि कर्मचारी को बैठने के लिए भारत निर्वाचन के भंडार कक्ष में स्थान प्रदान करें। भारत निर्वाचन के कर्मचारी भंडार कक्ष की सफाई कराएं। साथ ही कलेक्टर ने एक अन्य भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया। यहां अस्त-व्यस्त पड़ी उपयोगी सामग्री को अन्य शाखाओं को प्रदान करने के निर्देश दिये। साथ ही अनुपयोगी सामग्री को नीलाम भी करने के लिए कहा। साथ ही कलेक्टर परिसर में व्याप्त गंदगी की सफाई करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिये।