थाना महाकाल पुलिस को मिली सफलता,जीआरपी थाना रतलाम क्षेत्र में हत्या का प्रयास का घटना का फरार आरोपी थाना महाकाल पुलिस की गिरफ्त में

थाना महाकाल पुलिस को मिली सफलता,जीआरपी थाना रतलाम क्षेत्र में हत्या का प्रयास का घटना का फरार आरोपी थाना महाकाल पुलिस की गिरफ्त में*।
🟣 *आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस व स्कूटी कुल कीमती लगभग 61,000 रू का जप्त*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, अवैध शस्त्रों के कारोबार ,अवैध शस्त्रों से घटना करने वाले बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* नगर पुलिस अधीक्षक *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेंद्र गौतम* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जीआरपी थाना रतलाम क्षेत्र में हत्या का प्रयास का घटना का फरार आरोपी को मय अवैध कट्टे पर जिंदा कारतूस के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

🟣 *घटना का संक्षिप्त विवरण व पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
आज दिनांक 09.12.21 को मुखबिर से प्राप्त सुचना पर भुखीमाता रोड पर से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ करते संदिग्ध रतलाम जिले का निवासी होना पाया गया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति की जामा तलाशी लेते एक देशी 315 बोर का कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस मिले जिसका लायसेंस नहीं होने पर आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर *अपराध क्रमांक 852/21 धारा 25 27 आर्म्स अधिनियम* के तहत दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।
उक्त आरोपी से पूछताछ करते बताया गया कि दिनांक 08.12.2021 को जी.आर.पी थाना रतलाम क्षेत्र गुजराती चाल रेल्वे कालोनी तरफ अपने अन्य साथी के साथ मिल कर पुराने विवाद की रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से उसके द्वारा कट्टे से फायर किया व तलवार से वार कर घायल कर मौके से फरार होकर गिरफ्तारी से बचने के लिए भूखी माता रोड तरफ बैठना बताया गया।
*आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना जीआरपी रतलाम को अवगत कराया गया*।

🟣 *जप्त माल मश्रुका*
1️⃣ 01 देशी कट्टा 315 बोर
2️⃣ 02 जिंदा कारतूस,
3️⃣ एक एक्टीवा वाहन, कुल कीमती लगभग 61,000 रू।

🏆 *सराहनीय भुमिका*
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि बल्लु मण्डलोई, उनि जंयत डामोर, प्रआर 454 सुमित सोनेने आरक्षक 1788 गोपाल सोलंकी, आरक्षक 1726 दीपाशु की सराहनीय भुमिका रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |