इस खबर में देखे,कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर कहा क्या तैयारियां हुई,कलेक्टर ने क्या निर्देश किये जारी, कहा कहा हुआ कलेक्टर का भ्रमण

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका को देखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश जारी

शाजापुर 01 दिसंबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से उत्पन्न खतरे एवं उसके संक्रमण के विस्तारित होने के आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कताएं बरतने तथा वेक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत 31 दिसंबर तक दूसरे डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं।
कलेक्टर श्री जैन ने वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नए वेरिएंट (ओमिक्रॉन) से फैलने वाले संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय कोविड–19 गाईडलाईन का पालन कराने एवं जिले में कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज लगाये जाने हेतु महाअभियान चलाकर 31 दिसंबर 2021 तक जिले में टीकाकरण के लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर श्री जैन ने वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं उसके नए वेरिएंट (ओमिक्रॉन) से फैलने वाले संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर आदि पर संकट प्रबंधन समूह की बैठकों का आयोजन कर कोविड-19 से रोकथाम हेतु आवश्यक सुरक्षा उपाय आदि सुनिश्चित करने के लिए कहा है। समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजन करें एवं कोविड-19 एवं उसके नए वेरिएंट से बचाव हेतु बरतने वाली सावधानियों एवं गाईडलाईन का प्रचार-प्रसार करें। इसके लिए अपने अधीनस्थ अमले का भी उपयोग करें।
कोविड-19 के लिए पूर्व में नियुक्त जोनल अधिकारी, आवंटित क्लस्टर / नगरीय निकाय अंतर्गत लगने ग्राम पंचायतों में संकट प्रबंधन समूह की बैठकों का आयोजन कराएं कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों को साझा कर कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।
——
कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए
पुन: रोको-टोको अभियान शुरू करें- कलेक्टर श्री जैन
शाजापुर, 01 दिसंबर 2021/ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आने एवं संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राजस्व, नगरपालिका, स्वास्थ्य एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पुन: रोको-टोको अभियान शुरू कर सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने हुए आए लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। कलेक्‍टर ने जिला, खण्ड एवं ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक 02 दिसंबर को आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में समूह सदस्यों के माध्यम से आमजनों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक करें। अपर कलेक्टर को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय पर पुन: कोरोना सेल का गठन करें। सीएमएचओ टेस्ट की संख्या बढ़ाएं। सार्वजनिक स्थलों एवं बाजार में जहां भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है, वहां भी टेस्टिंग के लिए दल तैनात करें।

कलेक्टर श्री जैन ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट की घातकता ज्यादा है, इसलिये डरना जरूरी है। सभी लोग कोरोना से बचने के लिए गाईड लाइन का पालन करें। सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के नहीं आए। सोशल डिस्टेंस का पालन करें और टीका लगवाएं।
ऑक्सीजन संयंत्र एवं वार्डों का निरीक्षण
——–
शाजापुर, 01 दिसंबर 2021/ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिला चिकित्सालय में हाल ही में लगाए गए 960 एवं 200 एलपीएम के ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. बीएल मैना, डॉ. आलोक सक्सेना, डॉ. एसडी जायसवाल सहित संकट प्रबंधन समूह के सदस्य श्री नवीन राठौर, श्री विजय जोशी भी उपस्थित थे।
इस दौरान ऑक्सीजन संयंत्रो को चलवाकर ऑक्सीजन के फ्लो को देखा गया। साथ ही संयंत्र के संबंध में जानकारी ली गई। इसके उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थितजनों ने कोरोना की संभावना को देखते हुए आने वाले मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था के लिए वार्डों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को कोरोना की संभावना को देखते हुए पूर्व से तैयारी रखने के निर्देश दिये।
——–
मक्सी एवं झोंकर की गलियों में घूमकर कलेक्टर ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया

शाजापुर, 01 दिसंबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के लक्ष्य की पूर्ति के लिए मक्सी एवं ग्राम झोंकर की गलियों में घूमकर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया। कलेक्टर से प्रेरणा पाकर लोगों ने टीका भी लगवाया। मक्सी में कलेक्टर ने गलियों में घूमकर लोगों से उनके टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि वे 15 वार्डों के लिए 5 दल गठित करें। दल के सदस्य प्रत्येक घरों में जाकर लोगों से टीकाकरण की जानकारी लें तथा सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी का वेबसाईट से सत्यापन भी करें।

इसी तरह झोंकर में भी कलेक्टर ने मोहल्लों में घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। कलेक्टर ने स्थानीय हायरसेकेंडरी स्कूल के शिक्षक को बुलाकर निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यालय संचालित करें और सभी बच्चों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहें। झोंकर की नई आबादी क्षेत्र में कलेक्टर की प्रेरणा से वकील खान ने प्रथम डोज लगवाया। वकील खान पूर्व में दल के सदस्यों से अन्य स्थान पर उपचार चलने के कारण टीका लगवाने में आना-कानी कर रहे थे।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, नायब तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय, बीएमओ डॉ. भूदेव मेहता, झोंकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. गजराज सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |