Shajapur एक्सक्लुसिव ब्रेकिंग, प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत नहीं करने पर ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन काटा, कई के 5-5 दिन के वेतन काटे गए

शाजापुर, 30 नवंबर 2021/ विभिन्‍न माध्‍यमों से प्राप्‍त होने वाले शिकायती आवेदनों की जॉच के लिए जिलास्‍तर से जॉच दल गठित कर 07 दिवस में निर्धारित प्रारूप में जॉच प्रतिवेदन उपलब्‍ध कराने एवं जनपद पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी को पूर्ण जॉच प्रतिवेदन स्‍पष्‍ट अभिमत सहित प्रस्‍तुत करने के लिए आदेश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समय-समय पर आदेश दिये गये थे। जाँच दल द्वारा समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जिला स्तरीय एवं जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश जारी किये गये हैं।
जिला स्तरीय दल द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता बरतने के कारण जिला पंचायत सीईओ ने दल के सदस्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री श्री केसी बाथम, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री विनोद चौहान, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री रमेश भारती, प्रभारी प्रकोष्ठ अधिकारी श्री आनंद राघव तिवारी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री मुकेश जाटव, एकाउंट आफिसर मनरेगा श्री अरूण सोनी का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।
इसी तरह जनपद पंचायत स्तरीय गठित दल के सदस्य जनपद पंचायत सीईओ श्री बाबुलाल पंवार, सहायक यंत्री श्री प्रवीण पाटीदार, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री सतीशचन्द्र शर्मा व श्री शाकिर खान वारसी, पीसीओ श्री महेशपाल सिंह डोडिया, विक्रमसिंह परिहार, राजेन्द्र जोशी, श्री रमेश्चन्द्र मालवीय व श्री मनोहरलाल शर्मा, एपीओ मनरेगा श्री संजय सोलंकी, बीसी आवास सुश्री नीलम अलूने, बीसी एसबीएम श्री महेन्द्र मालवीय, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की तत्कालीन सीईओ श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता, एडीओ श्री रामकरणसिंह चौहान, पीसीओ श्री अशोक शर्मा, श्री शंकरलाल राठौर, श्री दिलीप त्रिवेदी व श्री बद्रीप्रसाद अहिरवार एवं बीसी एसबीएम सुश्री आरती पडोले तथा जनपद पंचायत कालापीपल के तत्कालीन सीईओ श्री एचएल वर्मा, सहायक यंत्री श्री आके धवन, पीसीओ श्री जेपी मालवीय, श्री सुरेन्द्र बहादुर, श्री शंकरलाल बकोदिया, श्री शिवनारायण मालवीय व श्री कुंदनसिंह राठौर, एपीओ मनरेगा श्री प्रीतम सोलंकी एवं बीसीएसबीएम श्री धर्मेन्द्र परमार के 5-5 दिन के वेतन काटने के आदेश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत द्वारा जिला स्तरीय 6 सदस्यीय दल को 09 कार्यों, जनपद पंचायत शाजापुर के 12 सदस्यीय दल को 11 कार्यों, जनपद पंचायत मो. बडोदिया के 07 सदस्यीय दल को 08 कार्यों तथा जनपद पंचायत कालापीपल के 09 सदस्यीय दल को 08 कार्यों इस प्रकार कुल 34 सदस्यों को 36 कार्यों की जाँच के आदेश दिये गये थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |