कोविड-19 संक्रमण से मृत 26 लोगों के परिजनो को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत, खबर में देखें कोन कोन है लाभार्थी
शाजापुर, 26 नवंबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कोविड-19 संक्रमण से मृत 26 लोगों के परिजनो के लिए 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है।
जारी आदेश के अनुसार सहायता राशि प्राप्त करने वाले परिजनों में श्रीमती प्रीति मूले, श्रीमती भागवतबाई, श्री मोहित शिवहरे, श्री सत्येन्द्र परमार, श्रीमती निर्मला पाटीदार, श्री जगदीश पाटीदार, श्री कैलाश, श्रीमती रचना सोनी, श्रीमती मधुबाई खत्री, श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती मंजूला सक्सेना, श्रीमती पुष्पाबाई भाटिया, श्रीमती मनीषा टेलर, श्रीमती हीरामणी बैरागी, श्रीमती प्रीतिसिंह, श्री रामपाल, श्रीमती अनीसा बी, श्रीमती प्रमिला सणस, श्रीमती अरूणा जाटव, श्रीमती छुट्टन बी, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती गीता मालवीय, श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता भावसार, श्रीमती मोनिका शर्मा एवं श्रीमती राजामणी राठौर के लिए 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।