शाजापुर में होने वाले सोलर पार्क शिलान्यास समारोह के दौरान पार्किंग व्यवस्था का प्लान हुआ जारी, देखे खबर
शाजापुर, 23 नवंबर 2021/ शाजापुर जिले में 25 नवंबर 2021 को 1500 मेगावाट के सोलर पार्कस् के शिलान्यास के लिए जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग व्यवस्था तय की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीआईपी कार पार्किंग बीएसएनएल ग्राउंड में रहेगी। मक्सी, शुजालपुर, आगर-मालवा, मो. बड़ोदिया से आने वाले वाहन एवं बसों की पार्किंग स्टेडियम ग्राउंड में रहेगी। बेरछा तरफ से आने वाले वाहनों एवं बसों की पार्किंग व्यवस्था उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में की गई है। संपूर्ण जिले से सभा स्थल पर आने वाले दो पहियां वाहनों के लिए आईटीआई के पास पार्किंग व्यवस्था बनायी गई है। प्रायवेट बस स्टेण्ड (गड्ढा) को रिजर्व पार्किंग के लिए सुरक्षित रखा गया है।