माधवनगर पुलिस को मिली सफलता,केन्ट आर.ओ. कंपनी के नकली पार्टस बेचने वाले एक आरोपी के विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
माधवनगर पुलिस को मिली सफलता,केन्ट आर.ओ. कंपनी के नकली पार्टस बेचने वाले एक आरोपी के विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
🔵 *केन्ट आर.ओ. कंपनी के नकली पार्ट्स कुल 51 नग कीमती लगभग 55,000 रू के जप्त*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में उज्जैन पुलिस द्वारा सभी तरह के अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यावाही की जा रही है। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविन्द्र वर्मा* एवं नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* के निर्देशन में थाना प्रभारी *श्री मनीष लोधा* मय पुलिस टीम द्वारा केन्ट आर.ओ के नकली पार्ट्स विक्रय करने वाले एक आरोपी को हिरासत में लेने सफलता प्राप्त की है।
🔵 *घटना का संक्षिप्त विवरण* —
दिनांक 19.11.21 को माधवनगर पुलिस पर प्राप्त शिकायत प्राप्त हुई की पाटीदार होम्स,पार्शवनाथ टावर उज्जैन में केन्ट आर.ओ. के नकली एवं हुबहू दिखने वाले पार्ट की ब्रिकी की जाकर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाकर आम जनता के साथ भी ठगी की जा रही है।
🔵 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
दिनाक 19.11.21 को ही शिकायत की जांच एवं तस्दीक के दौरान उक्त संस्थान पर दबिश दी गई व कैंट कंपनी के फिल्टर, मेंम्ब्रेन, यूव्ही, यूएफ मेम्ब्रेन, केंट कंपनी की मोटर को जांच अधिकारी द्वारा जांच की गई। जांच में उक्त सामान नकली होकर हुबहु केंन्ट कंपनी के सामान जैसा दिखने वाले पार्ट्स मिले उक्त कृत्य कॉपी राइट एक्ट के तहत दंडनीय होने से कैंट कंपनी के मोनो व टैग लगे हुए कुल 51 नग कीमती लगभग 55,000/ रूपये का जप्त किया गया।
उक्त नकली सामान कैंट प्युरिफायर कंपनी के नाम से विक्रय करना व कब्जे मे रखने पर से दुकान संचालक के विरुद्ध दिनांक 19.11.21 को धारा 51, 63 काँपीराईट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।
*आरोपी द्वारा उक्त सामान कहां से लाया जाता है एवं और किन-किन कंपनियों का नकली सामान विक्रय किया जाता है इसके संबंध में प्रथक से पूछताछ की जा रही है*
🔵 *जप्तशुदा मश्रुका*
1. इंलाईन सैडिमेंट फिल्टर – 33 नग
2. मेंम्ब्रेन 11 नग,
3. यूव्ही-03 नग,
4. यूएफ मेम्ब्रेन 02 नग
5. पंप – 02 नग
जिस पर कैंट कंपनी के मोनो व टैग लगे हुए *कुल 51 नग कीमती लगभग 55,000/ रूपये का जप्त किया गया*।
🔵 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी श्री मनीष लोधा, उ.नि. राहुल कांबले, आर. हेमंत, आर. विश्वपाल की सराहनीय भूमिका रही।