शाजापुर
——
कलेक्टर श्री जैन से मिलकर इफको के प्रतिनिधि मंडल ने बताई नैनो की विशेषता, किसानों तक पहुंचाने की भी की अपील
—–
इफको के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन से मिलकर किसानों के लिए लाभकारी नैनो यूरिया का सेंपल भेंट किया। जिससे किसान कम कीमत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपयोग से फसलों में उर्वरक की कीमत आधी हो जाएगी। वहीं 3 बार के बजाए किसानों को केवल एक ही बार स्प्रे करना होगा। इसका उपयोग करने से फसलों में उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।
कृषि वैज्ञानिक प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि यह किसानों के लिए दोहरे लाभ का सौदा होगा। जिन्हें केवल 250 एमएम की बोतल में एक एकड़ खेत की फसलों पर छिड़काव किया जा सकेगा। जबकि परंपरागत यूरिया की एक या दो थैली खर्च करना होती है। इसकी किसानों को 266 रूपये कीमत प्रति बोरी चुकानी होती है। इस मान से किसानों को यूरिया के लिए 540 रूपये चुकाने पड़ते है, पर नैनो यूरिया की 500 एमएल लगभग 240 रूपये कीमत में ही मिल जाती है। यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाती। वहीं फसलों में पैदावार को बढ़ाने में भी मदद करेगी। अमूमन किसान बोवनी और इसके बाद फसलों के थोड़ा बड़ा होने पर दो बार यूरिया डालते हैं। लेकिन नैनो यूरिया का उपयोग सिर्फ एक ही बार किया जाएगा। जहां तक बात छिड़काव करने वाली मशीनों की है तो कीटनाशक का जिस पंप से छिड़काव किया जाता है, उसी से नैनो खाद का भी छिड़काव किया जा सकता है। इससे लागत कम होगी। प्रतिनिधि मंडल ने किसानों तक इसकी उपलब्धता को आसान बनाने की भी मांग की, ताकि जिले के किसान लाभान्वित होकर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :