➡️ *प्रशासन व नगरनिगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से माफिया व ड्रग तस्कर की अवैध सम्पत्ति की गई ध्वस्त* ।
➡️ *ड्रग तस्कर पर थाना देवास गेट, थाना महाकाल, थाना चिंतामन गणेश , थाना नरवर व महिला थाना पर लगभग एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री रविंद्र वर्मा*(IPS) व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर *श्री विनोद मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवास गेट *श्रीमती राममूर्ति शाक्य* के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध तरीके से नशा जैसी वस्तुएं और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ बेचने वाले ड्रग तस्करों व माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है जिसमें कार्यवाही करते हुए थाना देवासगेट क्षेत्र के एक माफिया व तस्कर जिस पर पूर्व में दर्जनों आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त होने के प्रकरण दर्ज है। उक्त ड्रग तस्कर द्वारा उज्जैन मे अवैध निर्माण किया हुआ था।
इसी तारतम्य में उज्जैन पुलिस, राजस्व एवं नगर निगम टीम उज्जैन के समन्वय से आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्कर द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।
❇️ *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*-
ड्रग तस्कर पर पूर्व में थाना देवास गेट , थाना महाकाल , थाना चिंतामन गणेश , थाना नरवर व महिला थाना पर मारपीट, गाली गलौज, गृह – अतिचार, दहेज प्रताड़ना, अपहरण, व्यपहरण, बलात्कार, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 15 अपराध* पंजीबद्ध है, व समय-समय पर आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।
❇️ *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी देवास गेट श्री राममूर्ति शाक्य, उप निरीक्षक हेमराज यादव, सहायक उपनिरीक्षक जेपी शर्मा, प्रधान आरक्षक पूनम सोलंकी, प्रधान आरक्षक फूलन जी, आरक्षक शुभम शर्मा, आरक्षक रवि कुमार व उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।