राजस्थान की 3 युवतियां पहुची कोतवाली थाने,कहा हमे रातभर नचवा लिया अब नही दे रहे हमारी मेहनत के पैसे,

शाजापुर.
ग्राम गिरवर में एक व्यक्ति ने अपने जन्मदिन की पार्टी में नाचने के लिए राजस्थान के बारां जिले से तीन युवतियों को बुलवा लिया। रात करीब 2 बजे तक चली पार्टी में युवतियों को नचवाया। इसके बाद जब रुपए देने की बारी आई तो युवतियों को बुलवाने वाले लोगों ने युवतियों के सामने अनुचित मांग रख दी। जब युवतियों ने इसके लिए इनकार किया तो संबंधित ने उन्हें रुपए नहीं दिए। इसके चलते रातभर शहर की सडक़ों पर यहां-वहां भटकने के बाद सुबह तीनों युवतियां अपने साथ ही एक वृद्धा को लेकर कोतवाली थाने पहुंच गई। युवतियों ने पुलिस के सामने उक्त युवक से रुपए दिलवाने की मांग की है। पुलिस मामले को हल करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गिरवर निवासी युवक का शुक्रवार को जन्मदिन था। अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाए गए लोगों के साथ जश्न मनाने के उद्देश्य से राजस्थान के बारां जिले के एक ग्राम से कंजरी समाज की तीन युवतियों को नाचने के लिए बुलवा लिया। इसके चलते तीन युवतियां अपने साथ एक वृद्धा को लेकर ग्राम गिरवर पहुंच गई। यहां पर आयोजित जन्मदिन की पार्टी में तीनों युवतियों ने डांस किया। कोतवाली पहुंची युवतियों ने बताया कि रात 2 बजे तक उन तीनों ने पार्टी में डांस किया। इसके बाद यहां मौजूद लोगों ने तीनों ने उनकी बात मानने को कहा। इस पर युवतियों ने उक्त लोगों की बात मानने से इंकार कर दिया। ऐसे में तीनों युवतियों को जन्मदिन की पार्टी से बगैर रुपए दिए भेज दिया।
शहर की सडक़ों पर बिताई रात, सुबह पहुंची कोतवाली
कोतवाली पहुंची युवतियों ने बताया कि वो शहर में किसी को भी नहीं जानती और ये उनके लिए नई जगह है। ऐसे में अपने साथ वृद्धा को लेकर वे रात में शहर की सडक़ों पर भटकती रही। इस दौरान गश्त पर मिले पुलिस जवानों ने उन्हें सुबह कोतवाली जाकर शिकायत करने की बात कही। रात को शहर की सडक़ों पर गुजारने के बाद सुबह तीनों युवतियां अपने साथ वृद्धा को लेकर कोतवाली पहुंची। यहां पर तीनों ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई।
रात तक भी नहीं हुआ मामले का निराकरण
शनिवार सुबह से कोतवाली थाने पर पहुंची युवतियों ने पुलिस के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनकी राशि दिलवाई जाए ताकि वो अपने घर लौट सकें। हालांकि दिनभर यहां बैठने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। युवतियां पुलिस से मामले में प्रकरण दर्ज करने की बात कहती रही।
इनका कहना है
ग्राम गिरवर में नाच-गाना करने के लिए आई युवतियों को बुलवाने वाले ने रुपए नहीं दिए। ऐसे में युवतियां कोतवाली पहुंची। संबंधित व्यक्ति ने युवतियों को रुपए देने के लिए कहा है। इसके चलते युवतियां रात में अपने घर लौट जाएंगी।
– उदयसिंह अलावा, टीआई, कोतवाली-शाजापुर
००००००००

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गरीब घर के बेटे की किडनैपिंग, मार कर लाश को पहाड़ी पर फेंका, रूह कंपा देगा ये खौफनाक मर्डर     |     अहमदाबाद में बड़ा हादसा, कन्स्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत     |     राजधानी दिल्ली में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, ISIS के तीन इनामी आतंकियों की तलाश     |     वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुई अकासा एयरलाइंस फ्लाइट की जांच, सोशल मीडिया पर मिली थी बम की धमकी     |     ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई आज, मंदिर-मस्जिद पक्ष फिर करेंगे जिरह     |     बलूचिस्तान में विस्फोट, 34 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल     |     प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली एक बार फिर से तैयार, CM केजरीवाल ने जारी किया ‘विंटर एक्शन प्लान’     |     झांसी के छात्र राजौरी में पिटे तो यूपी में कश्मीरी स्टूडेंट्स पर टूट पर लड़के, नवोदय स्कूल में जमकर हुआ बवाल     |     टीवी पर राजनीतिक टॉक शो में भिड़े दो बड़े दिग्गज नेता, एक-दूसरे को जमकर मारे थप्पड़     |     उपचार में लापरवाही से छात्रा की मौत, शव बाहर फेंकने पर अस्पताल ‘सील’….पंजीकरण रद्द     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088