राजगढ़ पुलिस की कार्यवाही,नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही,फरियादी से 10 लाख रुपए झगड़े की मांग करने वालों पर अपराध दर्ज
राजगढ़- नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला मलावर क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें फरियादी से आरोपियों ने झगड़े के रूप में 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी , वहीं थाना प्रभारी मलावर, जिला राजगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 07.11.21 को फरियादी नर्वदा गिर पिता दौलत गिर उम्र 45 साल निवासी लखनवास थाना मलावर ने रिपोर्ट किया दिनांक 07.11.2021 को मेरा दामाद जीवन पूरी द्वारा आवेदक नर्वदा गिर से बोला की मुझे तुम्हारी लडकी को नही रखना हे 10 लाख रूपए झगड़े की मांग की फरियादी को पूर्व से परिवार द्वारा परेशान किया गया थाना प्रभारी मलावर द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना मलावर मैं अपराध क्रमांक 268/21 धारा 384 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मलावर प्रो. डीएसपी अजय कुमार रिठोरिया एवं उनि जितेंद्र चौहान उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।