शाजापुर-टीएल बेठक में कलेक्टर की सख्ती,कहा-शिकायतों के निराकरण में अधिकारी संवेदनशीलता रखें,खबर में देखे किस विभाग के अधिकारी को क्या निर्देश दिए

शाजापुर, 08 नवम्बर 2021/ 01 नवंबर से 15 नवंबर 2021 तक चल रहे रिकार्ड शुद्धिकरण अभियान में लोगों के भू अभिलेख संबंधी रिकार्ड में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े के दौरान फौती नामांतरण, भू स्वामी नाम सुधार, खसरा, रकबा एवं नक्शा संबंधी त्रुटियों के सुधार व्यपवर्तन, डाटा एन्ट्री, डाटा परिमार्जन, खसरा क्षेत्रफल सुधार, रिक्त भू स्वामी, सक्रिय मूल एवं बटांक खसरा, भूमि प्रकार एवं भू स्वामी प्रकार संशोधन, अल्फा न्यूमेरिक खसरा एवं नक्शा तरमीम की अशुद्धियों को शुद्ध कराएं। इस दौरान जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की भी समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगामी 10, 17 एवं 24 नवंबर तथा 01 दिसंबर को द्वितीय डोज के लिए वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को भी जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण दल घर-घर जाएं और आधार कार्ड मोबाईल नंबर के माध्यम से पता लगाएं कि परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण हुआ है या नहीं। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी दल घर-घर जाकर कोविन पोर्टल पर जाँचे कि परिवार का टीकाकरण हुआ है या नहीं। टीकाकरण नहीं होने पर परिवार के सदस्यों का टीकाकरण करें। साथ ही शहरी क्षेत्रों में बेरियर लगाकर भी लोगों को चेक करें और उनका टीकाकरण हुआ है कि नहीं देखें। साथ ही टीकाकरण के लिए तैनात दल दिये गये लक्ष्य की पूर्ति करके ही वापस लौटें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों का गंभीरता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधी एक शिकायत के निराकरण के संबंध में निर्देश दिये कि लंबे समय तक शिकायत का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। शिकायतों के निराकरण में अधिकारी संवेदनशीलता रखें। उपसंचालक पशु चिकित्सा को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का कार्य समयसीमा में कराएं। उपसंचालक कृषि शीर्ष के 20 उर्वरक खरीददारों की जाँच करने का प्रतिवेदन दें। महिला एवं बाल विकास विभाग गंभीर कुपोषित बच्चों के एकीकृत पोषण प्रबंधन पर ध्यान दें। बच्चों को उत्तम गुणवत्ता का खाद्यान्न मिलना चाहिये। साथ ही अब तक कितने बच्चें गंभीर कुपोषण की श्रेणी से बाहर आए हैं, उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। स्वीकृत आंगनवाड़ियों के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराएं। साथ ही जिन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं, उसकी रिपोर्ट कारण सहित प्रस्तुत करें। उद्यानिकी विभाग एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजना के तहत प्याज गोडाउन निर्माण के प्रकरण स्वीकृत कराएं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के 11 नवंबर 2021 को जिले के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |