शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र के ग्राम कमालपुर के बिजासन माता मंदिर में उभरे लाल रंग के पैरों के निशान
शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र के ग्राम कमालपुर के बिजासन माता मंदिर में उभरे लाल रंग के पैरों के निशान कौतुहल का विषय बन गए है। इसे आस्था कहे या अंधविश्वास ग्रामीण इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद से ही मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ ने फिलहाल किसी तरह की धारणा नहीं बनाई है।
माता मंदिर में बने पैरों के निशान
ग्राम कमालपुर के इमली वाले हनुमान मंदिर के समीप स्थित बिजासन माता मंदिर में पैरों के निशान दिखने का घटनाक्रम हुआ है। जिसे ग्रामीणों ने चमत्कार माना है। माता मंदिर में रविवार को लाल रंग के पैरों के निशान दिखाई दिए, ग्रामीणों का मानना है कि यह पैरों के निशान माता के हैं, क्योंकि शाम के समय मंदिर में पुजारी ताला लगा देते हैं और शनिवार की रात को भी ऐसा ही हुआ। जब अगले दिन सुबह पुजारी ने आकर पूजन पाठ के लिए मंदिर का द्वार खोला तो अंदर पैरों के लाल रंग के निशान दिखाई दिए, जिसकी सूचना पुजारी अतुल उपाध्याय ने तत्काल ग्रामीणों को भी दी।
सूचना मिलते ही दर्शनों की भीड़
ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही मंदिर में पैर के निशान देखने के लिए तांता लग गया। ग्रामीण इसे माता के पैरों के निशान मान रहे हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह पैरों के निशान अचानक कहां से आ गए, ये माता की आस्था है तो कुछ लोग फिलहाल घटनाक्रम पर कोई धारणा नहीं बना रहे। मंदिर पुजारी उपाध्याय का कहना है कि रविवार को मंदिर के गर्भगृह की ओर ये निशान देखे गए हैं।