खबर की वीडियो यहां देखे👇👇
शाजापुर।। बड़ी खबर शाजापुर जिले से निकलकर सामने आई है यहां पर शाजापुर जिले के पुलिस परिवार के तीन सदस्यों की गुना जिले में नेशनल हाईवे फोटो सिक्स पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालापीपल थाने के आरक्षक नीरज शर्मा और को देने के रक्षक देवेंद्र दुबे अपने परिवार के साथ मुरैना जा रहे थे इसी दौरान बीनागंज चाचौड़ा में पुलिया से उनकी कार अनियंत्रित होकर टकरा गई और सीधी खंती में जाकर गिर गई जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हुई और 1 बच्चे की अस्पताल में मौत हुई है इस मामले में शाजापुर पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार
कालापीपल थाने आरक्षक नीरज शर्मा की पत्नी अलका, नीरज की लड़की प्रियांशी ओर अकोदिया थाने आरक्षक देवेंद्र दुबे कुल 3 की मौत, हुई ओर आरक्षक देवेंद्र दुबे की पत्नी वैशाली, आरक्षक नीरज शर्मा और नीरज शर्मा का लड़का अनमोल घायल
ये सभी मुरैना जा रहे थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :