कलेक्टर श्री जैन ने सामाजिक संगठनों, धर्म गुरूओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर अभियान में सहयोग करने की अपील की

शाजापुर, 30 अक्टूबर 2021/ कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में शाजापुर नगरीय क्षेत्र में द्वितीय डोज लगाने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 42000 से अधिक व्यक्ति ड्यू है। नगरीय क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्यू व्यक्ति द्वितीय डोज लगाने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। इसे देखते हुए 01 नवंबर को शाजापुर नगर में विशेष अभियान चलाकर जिन्हें कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जाना है, को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाया जायेगा। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शाजापुर नगर के धर्म गुरूओं, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक में दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दीपक चौहान, श्री गोविन्द शर्मा, श्री इमरान खरखरे, श्री आशिष नागर, काजी श्री एहसानउल्ला, श्री किरण सिंह ठाकुर, श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, मौलाना मोहम्मद अफजल, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री दिलिप भंवर, काजी श्री रहमतउल्ला, श्री महेन्द्र सांकलिया, श्री दिनेश सौराष्ट्रीय, श्री रामचन्द्र भावसार, श्री राजेन्द्र सोनी, श्री अजय दीक्षित, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री प्रदीप कुमार वैध, श्री अशोक सलोकिया, प्राचार्य बीएसएन महाविद्यालय डॉ. आर.के.एस. राठौर भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 07 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन पर सभी नागरिकों को बधाई दी गई है और आभार व्यक्त किया गया है। जिले में 6 लाख 84 हजार लक्ष्य के विरूद्ध 6 लाख 20 हजार लोगों को प्रथम डोज लग चुका है। अब जिन लोगों को प्रथम डोज लग गया है, उन्हें द्वितीय डोज लगाना है। चूंकि नगरीय क्षेत्रों में द्वितीय डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग नहीं आ रहे हैं, इसे देखते हुए 01 नवंबर को घर-घर जाकर ड्यू लोगों को द्वितीय डोज लगाया जायेगा। 01 नवंबर को 10 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करने के लिए 15 दल बनाए जायेंगे। कलेक्टर ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए सामाजिक संगठनों एवं धर्म गुरूओं से अनुरोध किया कि इन दलों को सहयोग प्रदान करने के लिए मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान साथ रहने के लिए कहें। कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिये कि टीकाकरण के लिए पहले से ही नगर में एनाउंसमेंट करवाएं तथा संसाधन तैयार रखें। इस मौके पर श्री आशीष नागर ने सुझाव दिया कि सभी समाज के प्रमुख अपने-अपने समाज के लोगों को फोन लगाकर दलों को सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। काजी श्री एहसानउल्ला ने कहा कि वे टीकाकरण के लिए सभी को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सामुहिक प्रयास से प्रथम डोज के लक्ष्य के करीब पहुंचे हैं। मोहम्मद अफजल ने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से लोगों की खिदमत करने का मौका मिला है। सभी लोगों से उन्होंने अनुरोध किया कि वे लक्ष्य प्राप्त के लिए आगे आएं और प्रशासन को सहयोग करें। श्री किरण ठाकुर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को गाईड लाइन का पालन भी करने के लिए प्रेरित करना होगा। वर्तमान में लोग गाईड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।

कलेक्टर ने सभी से अनुरोध किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। जिन लोगों का द्वितीय डोज ड्यू है वे टीका लगवाएं। जिले में द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य 31 दिसंबर तक पूरा करना है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |