समाजसेवी राधेश्याम परमार के निवास पर अंबे माता की पांच दिवसीय अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गरबे व सम्मान समारोह का कार्यक्रम
मक्सी 60 वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए बजरंग मोहल्ला मक्सी राधेश्याम परमार के निवास पर दशहरे के दूसरे दिन से अंबे माता की पांच दिवसीय अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गरबे का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें 4 दिन पूजन अर्चन के साथ बुधवार की रात शरद पूर्णिमा को कन्या भोज कर सुंदरकांड व रात जागरण का आयोजन हुआ कार्यक्रम के पहले मक्सी के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक मक्सी थाना प्रभारी पत्रकार सुंदर कांड मंडली सभी का साल श्रीफल से सम्मान किया गया भजन गायक प्रेम भावसार की मंडली द्वारा सुंदर कांड की मन मोहन प्रस्तुती दीइस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडे हिंदू सब समिति अध्यक्ष अखिलेश मंडलोई भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल युवा नेता महेंद्र पटेल धर्म जागरण जिला संयोजक लल्ला सोनी वरिष्ठ समाजसेवी लल्लन सिंह सेंगर नरेंद्र जी भावसार राजेश परमार अविनाश परमार अशीष परमार अर्पित परमार मुकेश चौहान विनय भावसार भरत परमार आदि लोग उपस्थित थे