ईद मिलाद उन नबी के पावन पर्व को अपने घरों एवं गली, मोहल्लों के अंदर रहकर ही मनाएं
कलेक्टर श्री जैन ने की जिले वासियों से अपील
शाजापुर 17 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी जिलावासियों को 19 अक्टूबर को मनाएं जाने वाले ईद-मिलाद उन नबी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार एवं कोरोना वायरस से स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी से अपेक्षा है कि इस पावन पर्व को अपने घरों एवं गली, मोहल्लों के अंदर रहकर ही मनाएं। इस दौरान मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार के जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य शासन द्वारा भी किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी गयी है। अतः सभी से अनुरोध है कि कोरोना से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए त्यौहार को मनाएं।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :