शाजापुर आज मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में आशा उषा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन कर एक मीटिंग आयोजित की मीटिंग प्रदेश अद्यक्ष लष्मी कौरव के नेतृत्व में आयोजित हुई
जिसमें आसपास से आएआशा उषा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हीरा देवी चन्देल प्रदेश कार्यकारी अद्यक्ष ने बताया कि आने वाले त्योहारों को हम ₹2000 में कैसे बनाएंगे त्योहार ,आज के समय मे कठिन परिस्थितियों में हम आशा उषा बहने 24 घण्टे अपनी ड्यूटी हॉस्पिटल में व अन्य विभाग में दे रही है लेकिन आज भी हमको 2000 हजार ही वेतन मिलरहा है जबकि हर समय हम लोग मद्दत के लिए तैयार रहते है।लेकिन हमें साशन की योजनाओं से अलग रखा जाकर भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है आज बढ़ती महंगाई के दौर मे हम लोगो ने कोविड 19 में ड्यूटी दी है व हर समय दिन हो रात हो हर समय महिलाओ के प्रसव के लिए तैयार रहते है अगर हमें परमानेंट नही किया गया तो दीपावली के दिन भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर दीपक लगा कर दीपावली त्यौहार मनाया जाएगा ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी।इसदौरान जिला अध्यक्ष रेखा मालवीय शीला देवी निर्मला यादव उज्जैन जिला अध्यक्ष मोना प्रजापति कालापीपल ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी कोरव प्रदेश अध्यक्ष छाया चौहान ममता वशिष्ठआदि की मौजूदगी में बैठक
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :