कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हुए उस्मानखेड़ी के ग्रामीण ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में पहली बार पहुंचे हैं कोई कलेक्टर, देखें 8 फोटो के साथ खास खबर
शाजापुर, 30 सितंबर 2021/ राजगढ़ जिले की सीमा से लगे शाजापुर जिले के ग्राम उस्मानखेड़ी के ग्रामीण अपने बीच जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन को पाकर प्रफुल्लित हुए। ग्रामीणों ने खुलकर अपनी-अपनी समस्याएं बतायी। कलेक्टर ने ग्रामीणों की निराकरण योग्य समस्याओं को शीघ्र हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री जैन को सूचना मिली थी कि ग्राम उस्मानखेड़ी के पहुंच मार्ग की पुलिया टूटी होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने स्वयं ग्राम उस्मानखेड़ी जाने का निर्णय लिया और वहां पहुंच गये। कलेक्टर ने सर्वप्रथम टूटी हुई पुलिया को देखा। ग्रामीणों ने बताया कि सारंगपुर की कालीसिंध नदी में बाढ़ आने पर इस नदी में भी ओवरफ्लो का पानी आ जाता है,
जिससे दूर-दूर तक जमीनें और मकान डूब जाते हैं। इस नाले में पानी का बहाव नवंबर तक रहता है। पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को विशेष तौर पर बीमार होने पर उपचार के लिए ले जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने साथ आए आरईएस के सहायक यंत्री को पुलिया बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर स्वयं पानी पार करके ग्राम उस्मानखेड़ी पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने बीच कलेक्टर को पाकर बेहद प्रसन्नता का अनुभव किया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं यही देखने के लिए वे आज इस ग्राम में पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि इस छोटे से ग्राम में कुल 51 परिवार निवास करते हैं, जिनकी आबादी 252 है। इनमें 7 परिवारों को छोड़कर शेष परिवार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हैं। ग्रामीणों ने अपनी आवश्यकता बताते हुए कहा कि ग्राम में मांगलिक भवन और सड़क की आवश्यकता है। कलेक्टर ने यहां उपस्थित महिलाओं से भी चर्चा की। महिलाओं ने पानी की समस्या से अवगत कराया। एक महिला श्रीमती पवन बाई जिसे रतौंधी की बीमारी होने से दिखायी कम देता है, ने उपचार करवाने का अनुरोध किया। ग्राम में एक 9 वर्षीय एक दिव्यांग दीपक पिता कमल का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसे जिला चिकित्सालय शाजापुर ले जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता को दिये। ग्राम में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक क्रियान्वयन कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने सीईओ जनपद को दिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों के वैक्सीनेशन, खाद्यान्न प्राप्त होने आदि की भी जानकारी प्राप्त की। एक पेंशनधारी ने बताया कि उसे वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए सारंगपुर अथवा मो. बड़ोदिया जाना पड़ता है। कलेक्टर ने बताया कि अब वृद्धावस्था पेंशन का वितरण हितग्राहियों तक पोस्टमेन के माध्यम से कराने की योजना बनायी जा रही है, इससे अब हितग्राहियों को घर बैठे ही पेंशन प्राप्त होने लगेगी। कलेक्टर ने ग्राम रोजगार सहायक को आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को प्रदान करने के निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर ने स्थानीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां पदस्थ शिक्षक को विद्यालय का ठीक से रख रखाव करने और फर्नीचर का उपयोग करने के निर्देश दिये।
ग्राम चन्दौनी और रामपुरा में कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की
ग्राम उस्मानखेड़ी के भ्रमण के बाद कलेक्टर श्री दिनेश जैन जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ही ग्राम चन्दौनी पहुंचे। यहां भी उन्होंने ग्रामीणो से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। कलेक्टर ने बताया कि फरवरी 2019 के पूर्व के सभी खाता धारकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2-2 हजार रूपये की 3 किश्त तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2-2 हजार रूपये की 2 किश्त कुल राशि 10000 रूपये प्रदान की जा रही है। कलेक्टर ने ग्रामीणो से खरीफ फसलों की स्थिति की जानकारी भी ली।
साथ ही कलेक्टर ने बताया कि मो. बड़ोदिया तहसील में राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीणों के कृषि खातों के रिकार्ड को दुरूस्त किया जायेगा। वही ग्रामों में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, श्मशान भूमि पर से कब्जा हटवाने, आने जाने का रास्ता दिलवाने, सार्वजनिक मार्गों एवं स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने, शासकीय संपत्ति को रिकार्ड में दर्ज करने आदि की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणजन अभियान के दौरान अपने रिकार्ड दुरूस्त करा लें। यहां भी लगभग 8 वर्ष की दिव्यांग बालिका धापुबाई पिता सज्जनसिंह का भी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश सीईओ जनपद श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता को दिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम में समरसता का माहौल रखें। अलग-अलग जातियों के लिए शासन अलग-अलग श्मशान स्वीकृत नहीं किये जाते हैं। सभी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। मंजूरखेड़ी के निवासियों ने बताया कि उनके यहां श्मशान निर्माण अधूरा है। साथ ही सड़कों पर भी कीचड़ है और लोगों का कब्जा है। ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ अधिकतर ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद को ग्राम मंजूरखेड़ी का दौरा करने के निर्देश दिये।
ग्राम रामपुरा में कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए “एक जिला एक उत्पाद” योजना की जानकारी देते हुए बताया कि शाजापुर जिले के लिए प्याज की फसल का चयन हुआ है। जिले में प्याज प्रसंस्करण उद्योग लगाने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय का भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया है। कलेक्टर ने इसे डिस्मेंटल करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को दिये। यहां ग्रामीण श्री रमेशसिंह-हिम्मतसिंह ने बताया कि सोलर पंप के लिए अग्रिम राशि जमा करने के बाद भी उनके यहां सोलर पंप नहीं लगा है।
इस अवसर पर ग्राम उस्मानखेड़ी एवं चन्दौनी में प्रभारी तहसीलदार श्री आकाश शर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता, ग्राम रामपुरा में तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, ग्राम उस्मानखेड़ी में महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री एचके शिवहरे भी उपस्थित थे।