शाजापुर, 27 सितंबर 2021/ कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए किये जा रहे वैक्सीनेशन के तहत आज चलाये गये चतुर्थ महाअभियान में किये जा रहे टीकाकरण कार्य का कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आज ग्राम टुकराना, सुनेरा, उकावता एवं अलीसरखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने वैक्सीनेशन से बचे हुए लोगों का घर से बुलाकर टीकाकरण करने के लिए कहा। इसके बाद भी यदि टीका लगवाने नहीं आ पा रहे हैं तो उन्हें घर जाकर टीका लगाने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जीआरएस एवं सचिव को निर्देश दिये कि टीकाकरण से छूटे हुए लोगों की सूची कारण सहित उपलब्ध कराएं। साथ ही जिन लोगों द्वारा टीका नहीं लगवाया जा रहा है उन्हें घर जाकर समझाएं कि उनके टीका नहीं लगवाने से अन्य लोगों पर भी खतरा हो सकता है। टीकाकरण में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, टुकराना एवं सुनेरा में उकावता में प्रभारी तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री आकाश शर्मा, ग्राम अलीसरखेड़ा में प्रभारी तहसीलदार गुलाना श्री संदीप ईवने भी उपस्थित थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :