शाजापुर, 27 सितंबर 2021/ पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने दो प्रकरणों में फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए तथा एक प्रकरण में अपर्ह्ता नाबालिग युवती की बरामदगी (दस्तयाबी) सुनिश्चित करने के लिए ईनाम घोषित किया गया है।
थाना बेरछा में अपराध क्रमांक 58/2021 भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 के फरार आरोपी अरविन्द पिता हरीसिंह उर्फ हिंदुसिंह गुर्जर एवं धरमसिंह पिता हरीसिंह उर्फ हिंदुसिंह गुर्जर निवासी सम्मसखेड़ी थाना पीपलरावा जिला देवास की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी तरह थाना कोतवाली शाजापुर में दर्ज अपराध क्रमांक 291/21 भारतीय दंड विधान की धारा 363-34 के फरार आरोपी धर्मेन्द्र पिता करोड़ीमल जाट की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 3000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी तरह थाना कालापीपल में दर्ज अपराध क्रमांक 338/2021 भारतीय दंड विधान की धारा 363 की 17 वर्षीय अपर्ह्ता की शीघ्र बरामदगी के लिए 2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :