मक्सी
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओ का रविवार को जयकारे के साथ विसर्जन किया गया। भक्तजन चल समारोह बैंड बाजे के साथ पांडाल से भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर विसर्जन स्थल तक ले गए और उन्हें विदाई दी गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे भी लगाए गणेश उत्सव मक्सी क्षेत्र में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
विसर्जन स्थल पर रही माकूल व्यवस्था- मक्सी में गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन स्थल सिरोलिया रोड गिट्टी खदान पर स्थापित किया गया यहां पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई मौके पर होमगार्ड की ओर से तेराक भी मौजूद रहे प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए क्रेन जेसीबी भी मौके पर मौजूद रहे नगर परिषद मक्सी के कर्मचारी राजस्व अमला और पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा । इस दौरान मक्सी टीआई मनीष दुबे राजस्व निरीक्षक
नायब तहसीलदार केलाश चन्द्र मालवीय,विवेक घूंगराले,नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान पटवारी भगवान सिंह गुर्जर,मक्सी नप के कमल सिंह भड़ाना, माखन सिंह भंडारी, पटवारी महेश मंडलोई मुकेश खारोलिया, कुंदन भाटोदरा, राहुल चक्रवर्ती कोटवार मांगीलाल राहुल के साथ राजस्व, नगर परिषद और पुलिस एवं होमगार्ड कमला सिरोलिया गिट्टी खदान पर मौजूद रहा