मक्सी में विसर्जित की गणेश जी की प्रतिमा, विसर्जन स्थल पर रही माकूल व्यवस्था,

मक्सी
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओ का रविवार को जयकारे के साथ विसर्जन किया गया। भक्तजन चल समारोह बैंड बाजे के साथ पांडाल से भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर विसर्जन स्थल तक ले गए और उन्हें विदाई दी गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे भी लगाए गणेश उत्सव मक्सी क्षेत्र में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


विसर्जन स्थल पर रही माकूल व्यवस्था- मक्सी में गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन स्थल सिरोलिया रोड गिट्टी खदान पर स्थापित किया गया यहां पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई मौके पर होमगार्ड की ओर से तेराक भी मौजूद रहे प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए क्रेन जेसीबी भी मौके पर मौजूद रहे नगर परिषद मक्सी के कर्मचारी राजस्व अमला और पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा । इस दौरान मक्सी टीआई मनीष दुबे राजस्व निरीक्षक
नायब तहसीलदार केलाश चन्द्र मालवीय,विवेक घूंगराले,नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान पटवारी भगवान सिंह गुर्जर,मक्सी नप के कमल सिंह भड़ाना, माखन सिंह भंडारी, पटवारी महेश मंडलोई मुकेश खारोलिया, कुंदन भाटोदरा, राहुल चक्रवर्ती कोटवार मांगीलाल राहुल के साथ राजस्व, नगर परिषद और पुलिस एवं होमगार्ड कमला सिरोलिया गिट्टी खदान पर मौजूद रहा

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |