देवास जिले में वैक्सीनेशन अभियान 3.0 में 17 सितम्बर को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करें
—————-
जिले में 85 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य
————-
सीएम हेल्प लाईन पर लंबित शिकायतों का निराकरण 19 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर करें
————-
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिंह चौहान सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने जिले में 17 सितम्बर को वैक्सीनेशन अभियान में शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये। जिले में 85 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह एक दिन पहले पहुंच जाये। हर दो घण्टे जानकारी कंट्रोल रूम को भेजे। जिले में वैक्सीनेशन के महा-अभियान लिए 400 टीमें बनाई गई है, जिसमें 50 मोबाईल टीमें भी शामिल है। जिले में महा-अभियान सुबह 7.30 बजे से प्रारम्भ होगा। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण 19 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर करें। सीएम हेल्प लाईन पर 100 दिन से अधिक लम्बित शिकायतों निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। शिकायत अनअटेंडेंट पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा की समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। व्यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ता से मिलकर संतुष्टी पूर्वक शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिये।
सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री किसान कल्याण शिकायतों, फसल बीमा संबंधित शिकायतों और नगर पालिका में लंबित शिकायतों की समीक्षा की और अभियान चलाकर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिये।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :