अवैद्य कारोबारियों से गैस सिलेंडर जब्त-bhopal

Bhopal अवैध रूप से घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर का व्यापार करने शुक्रवार को 36 कमर्शियल तथा घरेलू सिलेंड जब्त किए गए हैं।बिना विस्फोटक आज्ञप्ति और वैध दस्तावेज के व्यवसाय करने पर जब्त किए गए है l

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 100 किलोग्राम से अधिक गैस संग्रहित करने पर विस्फोटक अनुज्ञप्ति अनिवार्य है परंतु उक्त संस्थाओं के पास नहीं पाई गई lदुकान पर राधे भारत गैस एजेंसी का बोर्ड लगी हुई इनवर्टर तथा बैटरी की दुकान बैरसिया जिला भोपाल तथा आकाश बैटरी की फर्म से प्रोपराइटर मोहन सिंह कुशवाह की उपस्थिति में 19 भरे कमर्शियल, 19 किलोग्राम गैस क्षमता सिलेंडर प्रति कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए।

भारत गैस कम्पनी के 13 खाली कमर्शियल, दो इंडेन के खाली कमर्शियल एक इंडियन का डोमेस्टिक, एक भारत का 5 किलोग्राम का सिलेंडर जप्त किया। जप्त सामग्री की कीमत 93638 रुपए हैं प्रोपराइटर से पूछताछ में किसी भी गैस कंपनी से गैस विक्रय का अनुबंध नहीं पाया गया ना ही विस्फोटअनुज्ञप्ति पाई गई। श्री मोहन सिंह कुशवाहा द्वारा बताया कि राधे भारत गैस एजेंसी से कमर्शियल सिलेंडर यहां भेजे जाते हैं और वे ₹3000 प्रति माह का मेहताना लेकर होटल और रेस्टोरेंट की दुकानों पर बेचता हूं l

श्री राधे भारत गैस एजेंसी की मूल दुकान बैरसिया में दर्शाए गए पते 13, होटल वाली लाइन बस स्टैंड सुलभ कांप्लेक्स पर नहीं पाई गई। गैस प्रदाय वितरण विनियमन आदेश 2000 के अंतर्गत तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होने से प्रकरण दर्ज किया गया है। संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, भोपाल श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संतोष दिनेश मयंक उपस्थित रहे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |