शाजापुर कलेक्टर श्री जैन की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक संपन्न, कलेक्टर श्री जैन नेबैंकर्स से कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाए
डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
—-
शाजापुर कलेक्टर श्रीदिनेश जैन की अध्यक्षता में आज डीएलसीसी की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री जैन नेबैंकर्स से कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाएएवं निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। बैंक समन्वयक कोई भी प्रकरणलंबित नहीं रखे, लंबितरखे प्रकरणों का गंभीरता के साथ निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एलडीएमबैंको में जाकर देखें कि किस कारण से प्रकरणों को लंबित रखा गया है। नाबार्डअधिकारी बैंक में जाकर एक जिला एक उत्पाद संबंधी प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करउनका निराकरण करवाएं। इस दौरान बैठक मेंवार्षिक साख योजना वर्ष 2020-21की समीक्षा, स्वसहायता समूहो को बैंक लिंकेज, पशुपालनएवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी, प्रधानमंत्रीस्व-निधि, मुख्यमंत्रीग्रामीण पथ विक्रेता, एग्रीकल्चरइन्फ्रास्ट्रक्चर फंड अंतर्गत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की समीक्षा, जिला व्यापार एवं उद्योगकेन्द्र की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु पीएलपी तैयार करने हेतुआवश्यक क्षेत्रों में ऋण प्रवाह का आकलन एवं अन्य अनुमत विषयों पर चर्चा की गई ।इस दौरान रिजर्व बैंकके एलडीओ श्री शिवांग, भारतीय स्टेट बैंक देवास के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरविन्दमिश्रा, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक देवास मुख्य प्रबंधक श्री विवेक गुप्ता, एलडीएम श्रीललित कुमार आचार्य, डीडीएम नाबार्ड धर्मेंद्र कोरी, पशु चिकित्सा सेवाएं, कृषि, एनआरएलएम, उद्यानिकीविभाग के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य विभागों के अधिकारीउपस्थित थे।