शुजालपुर। आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108 भी इन दिनों गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में सहायक बनी हुई हैं । गौरतलब है कि दूर – दराज के गांवों से गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हेतु अस्पताल तक जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था । लेकिन 108 एंबुलेंस सेवा प्रबंधन की तरफ से जनता तक सेवाओं को और ज्यादा पहुंचाने की मंशा से जिले तथा तहसीलों में टीकाकरण हेतु 108 सुविधा सतत जारी है । जिसमें आज 108 शुजालपुर के ईएमटी रवि शर्मा एवं पायलेट बलराम मेवाड़ा ने बताया कि शुक्रवार को एम्बुलेंस के माध्यम से टीकाकरण हेतु ग्राम अरनिया की आरती पति बलवान नाथ 20 , आरती पति दीपक नाथ 21 , पूजा पति सुखराम नाथ 22 , लक्ष्मी पति पप्पू नाथ 23 , आशा पति राजेन्द्र नाथ 24 , गायत्री पति रवि नाथ 20 , ममता पति सुरेश नाथ 23 वर्ष को सिविल अस्पताल कालापीपल पहुंचाया गया ।