मक्सी – हाल ही में जारी हुई तबादला सूची के अंतर्गत मक्सी में आये नप के सीएमओ श्री अशफाक खान ने पदभार ग्रहण किया। उनका नप मक्सी में स्टाफ ने स्वागत किया । श्री खान ने कहा की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन ओर मार्गदर्शन में एव मक्सी नगर के नागरिकों, ओर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मक्सी नगर के विकास के लिए बेहतर काम करेंगे। जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिले यह प्रयास रहेगा। इस अवसर महेंद्र शर्मा, कमल सिंह भड़ाना,माखन सिंह भंडारी, राजेश शर्मा, लोकेंद्र कसारे, राधेश्याम वर्मा, संजय शर्मा, अम्रत खिंची, राजेन्द्र तिवारी, संजय यादव , सतीश राजोरिया समेत स्टाफ सदस्य मौजूद थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :