मक्सी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग का शव कुए में मिला पैर में रस्सी से बंधी थैली में थे पत्थर ब्रेकिंग By Shahzad Khan Last updated Oct 13, 2022 1,054 मक्सी- मक्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंडवा में एक बुजुर्ग का शव कुए में तैरता मिला सूचना मिलने पर मक्सी टी आईं मनीष दुबे स्टाफ के लोग के साथ मौके पर पहुंचे टीआई मनीष दुबे ने बताया कि मृतक का नाम हीरालाल पिता पूरा जी बागरी निवासी ग्राम बंडवा है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शव को कुएं से निकालकर शाजापुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने बताया कि मृतक बुजुर्ग के पैर में एक रस्सी से थैली बंदी हुई थी जिसमें वजनदार पत्थर रखे हुए थे मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 1,054 Share