श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर टीकाकरण सत्र आयोजित करने के आदेश को करें निरस्त -मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा ने सौंपे ज्ञापन
शाजापुर। धार्मिक पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शासकीय अवकाश 30 अगस्त सोमवार को कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित करने के आदेश को तत्काल वापस लिए जाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा ने स्वास्थ्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपे।
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गौरव सोनी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जॉय शर्मा, जिला सचिव मोहन किचोलिया व सम्भागीय उपाध्यक्ष संजय नागर के नेतृत्व में कलेक्टर दिनेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दीपक पिप्पल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को सम्बोधित ज्ञापन सोंपे गए। ज्ञापन में बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक टीकाकरण-2021- 1235 दिनांक 27 अगस्त के द्वारा 30 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भी कोविड 19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाने के आदेश दिए गए हैं। हिंदुओं के धार्मिक पर्व व शासकीय अवकाश में टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि टीकाकरण का समय प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक ही रखा जाए, टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो तथा टीकाकरण समय के दौरान भोजनावकाश के लिए भी समय निर्धारित हो।