दूरदर्शन पर प्रसारित रविन्द्र नाथ टैगोर की कविता की प्रस्तुति देते हुए नजर आएगी मक्सी की नन्ही बालिका वेदिका मालवीय,सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने दी शुभकामनाएं देखें वीडियो
मक्सी, मक्सी के चिकित्सक डॉ गोविंद मालवीय की 11 साल की बेटी वेदिका आज दूरदर्शन पर कार्यक्रम अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रविन्द्र नाथ टैगोर की कविता “””मन जहा डर से परे हो””” के अंग्रजी वर्जन की प्रस्तुति देते नजर आएगी
वेदिका फेम गुरुकुल एकेडमी में 5 वी क्लास की होनहार छात्रा है उल्लेखनय है कि भारत सरकार के दूरसंचार एवम् प्रसारण मंत्रालय ने एक लिंक जारी करके देश भर के बच्चो से रविन्द्र नाथ टैगोर की कविता… where the mind is without fear… प्रस्तुति देते हुवे वीडियो आमंत्रित किए थे जिसमे से कुछ बच्चो के वीडियो सिलेक्ट किए उसने मक्सी की वेदिका भी नजर आएगी,, विदेश अमेरिका, फ्रांस, और कजाकिस्तान में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के बच्चो ने भी वीडियो में आपको कविता प्रजेंट करते नजर आएंगे
यह कविता रविन्द्र नाथ टैगोर ने आजादी के पहले लिखी थी जिसमे स्वतंत्र भारत की कल्पना की जिमसे बताया गया कि आजाद भारत में डर ओर भय का माहौल नहीं होगा, लोग सम्मान से अपना सिर ऊंचा उठाकर जिएंगे, सभी को शिक्षा का अधिकार होगा, जातीय भेद भाव नहीं होंगे, कठिन मेहनत करके पूर्णता को प्राप्त करेंगे, रूढ़िवादिता को छोड़ तरक्की की ओर बढ़ेंगे, ईश्वर स्वयं हमारा मारगदर्शन करेंगे, जैसे हमारे नेक विचार होंगे वेसा हमे प्राप्त होगा ऐसी इस कविता में कवि रविन्द्र नाथ टैगोर जी ने कविता के माध्यम से आजाद भारत के लिए कल्पना कि थी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :