लखुंदर डैम पर ट्रांसफार्मर खराब होने से मक्सी में आज नहीं हो सका जल प्रदाय कल गुरुवार को भी संभावनाएं कम
मक्सी नगर परिषद के जल शाखा प्रभारी कमल सिंह भड़ाना ने बताया कि लखुंदर डैम पर ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण आज बुधवार को मक्सी शहर में जल प्रदाय नहीं हो सका उन्होंने बताया कि कल गुरुवार को भी जल प्रदाय होने की संभावना कम है हालांकि ट्रांसफार्मर को लेकर कल शाम से ही सुधार का कार्य किया जा रहा है लेकिन सुधार कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने के कारण जल प्रदाय नहीं हो सका आज भी एमईपीबी और नगर परिषद मक्सी की टीम ट्रांसफार्मर को सुधारने और उसे लखुंदर डैम पर लगाने के लिए कार्य कर रही है