मक्सी-
मक्षी जी जैन तीर्थ मे जारी प.पू साध्वीजी भगवंत मनन कीर्ति श्री जी म.सा. एवं धैर्य कीर्ति श्री जी म.सा. के चातुर्मास अन्तर्गत साध्वी जी महाराज साहेब की पावन प्रेरणा से सौ.कां. कविता बेन बोहरा ने 11 उपवास किए! उपवास का पारणा समस्त श्रीसंघ के समक्ष हुआ !
उपवास के समापन पर सर्वप्रथम तपस्वी का वरघोडा जैन मन्दिर से प्रारंभ कर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए समापन आशीर्वाद गार्डन पर समाप्त हुआ ! वरघोड़ा पश्चात धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमे समाज के सभी प्रमुख लोगो समेत सभी समाज के वरिष्ठजनो ने भी तपस्वी का बहुमान किया !
कार्यक्रम मे जैन श्रीसंघ, नवरत्न परिवार, राजेन्द्र नव युवक परिषद, पार्श्व महिला मंडल, नवरत्न श्राविका मंडल समेत नगर के सर्वश्री महेंद्र पटेल, लल्ला सोनी, डॉ रवि पान्डे, डॉ केसर सिंह चौधरी आदि मौजूद थे
कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों का स्वामीवात्सल्य का आयोजन लाभार्थी तपस्वी परिवार द्वारा लिया गया !