जनता चाहती हैं कांग्रेस हमारी आवाज बने: डॉ. चौहान – कांग्रेेस को मजबूती देने जिला मुख्यालय पहुंचे संगठन प्रभारी ने फूंकी कार्यकर्ताओं में ताकत

शाजापुर। हर तरफ महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है तो दूसरी तरफ कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है। इस समस्या से जूझने के बजाए सत्ता में बैठी भाजपा लोगों को राहत देने के बजाए आंकड़े छुपाकर अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लगी है। यदि आम आदमी के दिल पर हाथ रखकर पूछा जाए तो उनकी एक ही आवाज आती है कि कांग्रेस उनकी आवाज बने और परेशानियों से निजात दिलाए।
यह बात कांग्रेस के शाजापुर जिला संगठन प्रभारी एवं मप्र कांग्रेस कमेटी महामंत्री डॉ. महेंद्रसिंह चौहान ने मंगलवार को बापू की कुटिया के समीप स्थित निजी गार्डन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधायक खरीदकर आज ये लोग सत्ता में तो आ गए हैं, लेकिन आमजनों की आवाज नहीं बन सके हैं। जिसके लिए आज हर आम आदमी हमारी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। यदि हम अपने अंदर की कमियों को दूर कर लें तो सत्ता लोभियों को उनके किए की सजा भी दे सकते हैं और आम आदमी की आवाज बनकर उनकी तकलीफें दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी का स्वर्णिम काल, राजीव जी का नेतृत्व आज भी आमजनता को याद है और वे उस दौरान किए गए कार्यों को याद करते हुए उस समय में किए गए कार्यों को याद करते हुए हमें सत्ता सौंपना चाहते हैं। जनता ने तो पहले भी अपना निर्णय हमारे पक्ष में दिया था और हम सत्ता में काबिज हुए थे। लेकिन जनता के निर्णय को अगर बदला है और केवल 15 महीने की सरकार ही चला पाए तो यह हमारी कमियों का परिणाम है। आज भी समय है और मौका है। यदि हम एकता के सूत्र में बंध जाएं और संगठन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तो विधायक खरीदकर कुर्सी हासिल करने वाले लोभियों को कभी भी सत्ता में न आने दें। इसके लिए हमें बूथ, मंडलम, ब्लॉक स्तर तक हर कार्यकर्ता को एक होना होगा और संगठन के लिए जी जान झोंकना होगी। यह कार्य इतना मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है तो दृढ़ इच्छा शक्ति की। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले में कांग्रेस मजबूत है, लेकिन जरूरत है तो एक राह पर चलने की और एकता की। जिसके दम पर हम आने वाले समय में पुराने स्वर्णिम युग में लौट सकते हैं। कार्यक्रम को जिला कांग्रेेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना, पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, मो.बड़ोदिया जनपद अध्यक्ष अजबसिंह पंवार, पूर्व सीसीबी चेयरमेन वीरेंद्रसिं गोहिल, अभा कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कप्तान, विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव गजेंद्रसिंह सिसौदिया, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मटोलिया, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंतसिंह सिकरवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खरखरे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक परमार, केदारसिंह मेवाड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शुजालपुर मंगलसिंह, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अमरसिंह गुर्जर, वीरेंद्र व्यास, बालकृष्ण चतुर्वेदी, भोजराज पंवार, शाजापुर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल सौराष्ट्रीय, ब्लॉक कांग्रेस गुलाना अध्यक्ष हिरेंद्रसिंह जादौन, मक्सी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सेठ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शादीपुरा सरपंच संजयसिंह कराड़ा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा, कमल चौधरी, राजेश पारछे, मूसा आजम खान, सत्या वात्रे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष याकूब खान, विनीत दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य कमल मालवीय, जुनैद खान, विकास सिसौदिया, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सचिन पाटीदार, महेश बराड़े, विजेंद्र पाटीदार, दिनेश नायक, रोहन महिवाल, उमाशंकर व्यास, शब्बीर भाई, लक्की बना, शादाब खान, रामनारायण कुशवाह, जहिर बिट्टा, रिक्की राजपाल, न्याज पेंटर, कमरूद्दीन मेव, नरेंद्र श्रीवास्तव, दरबार सिंह आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीताराम पवैया ने किया तथा आभार विनीत वाजपेयी ने माना।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी     |     डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर     |     मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान, पढ़िए मंदसौर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट     |     शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना     |     नरसिंहपुर में हत्या करके मैहर शारदा माता के दर्शन करने पहुंचा आरोपी, पुलिस टीम ने जाल बिछाकरदबोचा     |     तलवारबाजों का बैतूल पुलिस ने निकाला जुलूस कोतवाली से कोर्ट पैदल लेकर पहुंची, जानिए पूरा मामला     |     बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट कर ले गया 12 फीट का अजगर, देखकर लोग रह गए हैरान     |     कुत्ते नोच रहे थे…धड़ कहीं और सिर कहीं था…अस्पताल के सामने नवजात के शव को दहशत में आए लोग     |     तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल     |     विवेक तन्खा मानहानि मामला…शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी     |