शाजापुर कलेक्ट्रेट में हुई TL बेठक,ख़बर में देखें किन किन विभागों के कार्यों को लेकर हुई चर्चा

शाजापुर, 02 अगस्त 2021/ प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभाग प्राथमिकता के साथ करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि आम जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए प्रति कार्य दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में हो रही जनसुनवाई हो रही है। जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभाग प्राथमिकता के साथ करें। समयसीमा पत्रों की समीक्षा में कलेक्टर ने सभी विभागों को अंतरजिला स्थानांतरण के लिए प्राप्त प्रस्तावों को शीघ्र जिला प्रशासन को दें। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि उनके कार्यालय के कार्यरत कर्मचारी जिनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई हो, के परिवार को कोविड-19 अनुग्रह सहायता योजना के तहत 5 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान कर पोर्टल पर जानकारी अपडेट करें। इसी तरह स्कूल शिक्षा एवं महाविद्यालयीन शिक्षा विभाग अपने शिक्षकों एवं प्राध्यापकों के टीकाकरण होने का सर्टिफिकेट देवें। महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण आहार वितरण, कुपोषण से मुक्ति, पोषण वाटिका आदि कार्यों की जानकारी अपडेट कर प्रस्तुत करें। सीएमएचओ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के माध्यम से मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। जिन अधिकारियों को 07 अगस्त के खाद्य वितरण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी बनाया है वे अपने क्षेत्र की राशन दुकानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखें। वृक्षारोपण के अंकुर अभियान में प्रगति लाने के लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सशस्त्र झंडा दिवस के लिए गत वर्ष एकत्रित की गई राशि को भी शीघ्र जमा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इस मौके पर शासन एवं आमजन से प्राप्त पत्र जिन्हें विभिन्न विभागों को समयसीमा में निराकरण के लिए दिये गये, कि भी समीक्षा की गई। साथ ही विगत दिनों संपन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन प्रतिवेदन शीघ्र तैयार कर देने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में समय पर निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों के प्रति कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।

दैनिक जनसुनवाई में अब तक 127 आवेदन प्राप्त

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गेहूं बेचने विदिशा गए किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अशोकनगर में गाड़ी के नीचे दवा मिला शव     |     भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कांग्रेस ने सरकार को घेरा     |     तुम्हें एक कहां, 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए… whatsapp पर स्टेट्स लगाकर डैम में कूदी नवविवाहिता     |     रीवा में भीषण सड़क हादसा, पुल से टकराकर कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत     |     खंडवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, सांप के काटने के बाद युवक को नहीं मिला इलाज, हुई मौत     |     राजा भोज एयरपोर्ट के नाम नया खिताब, PM मोदी को लेकर उड़ने वाले बोइंग 777 की सफल लैंडिंग     |     शावक को दूध पिलाती बाघिन, सामने आया जंगल का खूबसूरत Video     |     रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर     |     गजब! पत्नी को पीट रहा था, मदद के लिए पहुंचा व्यक्ति; उल्टा पुलिस ने उसे ही जेल भेजा     |     सगाई के बाद मंगेतर ने दुल्हन को होटल में बुलाया, गुजारी एक रात, फिर अगले दिन कही ये बात… और तोड़ दी शादी     |