शहजाद खान मक्सी-
आज मक्सी में एबी रोड गोलवा के पास नवीन होटल जनपथ और जैन स्वीट्स के शुभारंभ के अवसर पर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बीएल खंडेलवाल पहुंचे और गुलदस्ता देकर जैन परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर जेनपथ परिवार के अशोक जैन प्रकाश जैन मुकेश जैन दिनेश जैन संजय जैन सतीश जैन राहुल जैन ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक की अगवानी करते हुए उनके होटल आगमन पर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं स्वीकार की इस दौरान मक्सी मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एनएस सोलंकी, सहायक शाखा प्रबंदक पुरुषोत्तम बिरदोलिया, रमेश कुंभकार,सोहनलाल मंडलोई भी मौजूद रहे मक्सी में होटल जेनपथ पर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से मक्सी नगर के नागरिकों ने भी मुलाकात की ओर बैंक कर बैंक द्वारा दी जा रही सौगातों ओर किये जा रहे कार्यो की चर्चा की
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :