शहजाद खान – मक्सी के होनहार छात्र गर्विष पिता हरीश भावसार ने कक्षा 12वीं में 93% अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है गर्विस भावसार मक्सी की कोटिलय एजुकेशन एकेडमी में अध्ययनरत थे गर्विष ने कड़ी मेहनत करके कोरोना काल में अच्छी पढ़ाई की और 12वीं बोर्ड में 93% अंक लाकर मक्सी नगर और शाजापुर जिले का नाम रोशन किया है गर्विस भावसार इस बार स्कूल की टॉप टेन लिस्ट में रहे आपको बता दे गर्विस भावसार कक्षा दसवीं में भी टॉपर रहे हैं कक्षा 12वीं में बड़ी सफलता 93% अंक लाकर हासिल की इस पर स्कूल परिवार एवं मक्सी नगर के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गर्विस भावसार मक्सी के युवा वरिष्ठ समाजसेवी और मेडिकल व्यवसाई हरीश भावसार के पुत्र हैं
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :