सेवा भारती महिला मंडल शाजापुर द्वारा अपने प्रकल्प
पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत दिनांक 26/07/21
(रविवार) को वृद्ध सेवा निकेतन, शाजापुर
पर पौधरोपण किया गया जिसमे 13 नीम के पौधे और ट्रीगॉर्ड लगाए गए। कार्यक्रम में
बिंदु जी ठोमरे, डॉ. रेणुका राठौर,
ललिता जी सोनी, रीना जी खिंची,
विनीता जी विश्वकर्मा, संध्या जी शर्मा, अर्चना जी चौहान, नेहा जी विश्वकर्मा, अलका जी पांडव, निकेतन प्रभारी श्री हेमन्त जी दुबे, नरेंद्र जी तिवारी, एवम वर्द्धजन उपस्थित थे, सभी वृद्धजनों के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। सेवा भारती महिला मंडल की बिंदु जी और रेणुका जी ने बताया है कि आप आगे भी इस तरह के पौधारोपण कार्यक्रम शाजापुर में हम करते रहेंगे। बिंदु जी ने स्वंय की बनाई गणेश जी पेंटिंग भी भेंट की निकेतन में।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :