शाजापुर कलेक्ट्रेट में किस दिन कोन अधिकारी आवेदन लेकर आने वाले लोगो की सुनेंगे समस्या, अधिकारीयो की कलेक्टर ने लगाई ड्यूटी

जनसामान्य की समस्या के निराकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति
—-
कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में अधोहस्ताक्षरकर्ता से प्रतिदिन मिलने आने वाले आम नागरिकों से मुलाकात एवं उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किये जाने के उद्देश्य से कार्यालयीन दिवसों में प्रशासनिक अधिकारी नियत दिवस एवं समय पर कलेक्टर कार्यालय शाजापुर के विवेकांदन हॉल (जनसुनवाई कक्ष) में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक उपस्थित रहकर जनसामान्य की समस्या को सुनेंगे एवं उनसे प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण करेंगे।

इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आदेश जारी कर कार्यालयीन दिवसों में प्रशासिक अधिकारी की नियुक्ति की है, जिसके अनुसार सोमवार के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, मंगवालर के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, बुधवार के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, गुरूवार के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं शुक्रवार के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह की नियुक्ति की गई है।

यह अधिकारीगण उपस्थित रहकर आमजनों से मुलाकत कर उनसे प्राप्त होने वाले आवेदनों का संबंधित विभाग से निराकरण करवाएंगे। जिला ई-गर्वर्नेंस मैनेजर एक कम्पयूटर ऑपरेटर (आउटसोर्स) की व्यवस्था करेंगे, जो कि प्राप्त होने वाले आवेदनों को उत्तरा पोर्टल एवं ई-मेल के माध्यम से संबंधित अधिकारी/कार्यालय को प्रेषित करेंगे। निराकरण प्राप्त होने के बाद उसको दर्ज कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करवायेंगे

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |