शाजापुर कलेक्ट्रेट में किस दिन कोन अधिकारी आवेदन लेकर आने वाले लोगो की सुनेंगे समस्या, अधिकारीयो की कलेक्टर ने लगाई ड्यूटी
जनसामान्य की समस्या के निराकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति
—-
कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में अधोहस्ताक्षरकर्ता से प्रतिदिन मिलने आने वाले आम नागरिकों से मुलाकात एवं उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किये जाने के उद्देश्य से कार्यालयीन दिवसों में प्रशासनिक अधिकारी नियत दिवस एवं समय पर कलेक्टर कार्यालय शाजापुर के विवेकांदन हॉल (जनसुनवाई कक्ष) में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक उपस्थित रहकर जनसामान्य की समस्या को सुनेंगे एवं उनसे प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आदेश जारी कर कार्यालयीन दिवसों में प्रशासिक अधिकारी की नियुक्ति की है, जिसके अनुसार सोमवार के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, मंगवालर के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, बुधवार के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, गुरूवार के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं शुक्रवार के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह की नियुक्ति की गई है।
यह अधिकारीगण उपस्थित रहकर आमजनों से मुलाकत कर उनसे प्राप्त होने वाले आवेदनों का संबंधित विभाग से निराकरण करवाएंगे। जिला ई-गर्वर्नेंस मैनेजर एक कम्पयूटर ऑपरेटर (आउटसोर्स) की व्यवस्था करेंगे, जो कि प्राप्त होने वाले आवेदनों को उत्तरा पोर्टल एवं ई-मेल के माध्यम से संबंधित अधिकारी/कार्यालय को प्रेषित करेंगे। निराकरण प्राप्त होने के बाद उसको दर्ज कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करवायेंगे