*।*
शाजापुर। प्रदेश की गर्भवती माताओं में कोविड -19 टीकाकरण का शुभारम्भ आज से हो गया हैं। कोविड -19 बीमारी जानलेवा है कोविड -19 टीका 2.50 करोड़ डोज प्रदेश में लगा चुके हैं, टीके सफल है सुरक्षित है। जिले के 108 एंबुलेंस अधिकारी एवं ईएमटी जितेन्द्र देवतवाल ने बताया कि गर्भवती महिलाएं टीकाकरण के लिये आगे आयें, कोविड -19 टीका जरूर लगवायें। जच्चा – बच्चा की जान बचायें, बीमारी से डरे टीकों से नहीं । अतः आप सभी हितग्राहियो को आशा के माध्यम से 108 एवं जननी एंबुलेंस से कोविड -19 वैक्सीनेशन हेतु अस्पताल लाने और घर ले जाने की व्यवस्था की गई है । जानकारी सभी को उपलब्ध करावे तथा सभी हितग्राहियों इसका लाभ ले।