8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त
शाजापुर, 23 जुलाई 2021/ जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विगत दिनों मक्सी क्षेत्र के लोधी मोहल्ला और कालापाठा क्षेत्र में गश्त व दबिश के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 341 के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें कुल 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। साथ ही मक्सी रोड पर वाहन चेकिंग भी की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, आबकारी आरक्षक व मक्सी थाना बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :