शाजापुर से बड़ी खबर- 7 दूध डेयरी संचालकों पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड

शाजापुर, 20 जुलाई 2021/ न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने शाजापुर नगर में स्थित 7 दूध डेयरियों पर 5-5 हज़ार रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में विक्रय किये जा रहे दूध के संबंध में 21 जनवरी 2021 को 4 दूध डेयरी एवं 22 जनवरी 2021 को 3 दूध डेयरी के संचालकों द्वारा गाय भैंस का मिश्रित दूध (लूज) विक्रय की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. काम्बले एवं श्री सुरेन्द्रसिंह खत्री के द्वारा की गई थी एवं विक्रय किये जा रहे दूध का सेम्पल/नमूना लिया गया था। दूध डेयरियों से लिये गये गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) का नमूना सेम्पल जांच हेतु खाद्य विश्लेषक म.प्र. राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया था।

प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार डेयरी संचालकों के द्वारा विक्रय किया जा रहा गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) अवमानक होना पाया जाने से संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेयरी संचालको/विक्रेताओं के विरुद्ध न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी में अभियोग पत्र प्रस्तुत किये गये थे, जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा संबंधितों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं जवाब लिया जाकर समक्ष सुना गया। प्रकरण में अनावेदकगणों द्वारा प्रस्तुत किये गये जवाब प्रथमदृष्टया समाधानकारक न होने एवं घटना दिनांक को मानव उपयोग हेतु अवमानक गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) विक्रय करने के संबंध में उत्तरदायी एवं दोषी पाये जाने तथा उक्त कृत्य खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 की धारा 25 (2) (ii) एवं सहपठित धारा 51 का उल्लंघन होकर सहपठित धारा-51 के अन्तर्गत शास्ति से दण्डनीय होने से प्रकरण में अनावेदकों पर 5-5 हजार हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। अनावेदकों को आरोपित अर्थदण्ड की राशि तत्काल चालान से जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। आरोपित अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं कराने की दशा में उनके विरुद्ध तहसीलदार द्वारा नियमानुसार भू राजस्व की भांति वसूली की कार्रवाई की जायेगी।

दूध डेयरी संचालक जिन पर अर्थ दण्ड लगाया गया है उनमें अजय आर्य गोकुल दूध डेयरी नई सड़क शाजापुर, प्रहलादसिंह राठौर मॉ कृपा दूध डेयरी महूपुरा शाजापुर, मनोज नागर नागर डेयरी एण्ड पशु आहार टंकी चौराहा शाजापुर, भारतसिंह भारत डेयरी बस स्टेंड शाजापुर, महेश जाट श्री महाकाल दूध डेयरी टेंशन चौराहा शाजापुर, राजकिरण प्रजापति न्यू महेश दूध डेयरी धोबी चौराहा स्टेशन रोड शाजापुर तथा दिलीप ठाकुर राधे दूध डेयरी अम्बेडकर भवन के सामने महूपुरा शाजापुर शामिल है। इन पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘करोड़ों लोगों ने हमें इतिहास रचने का मौका दिया…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी     |     सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा आज, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात     |     पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, अमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला     |     “SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला     |     मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी चार साल बाद हटाई गई, श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज     |     16 दिनों से स्लीप मोड में विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान, अब कुछ घंटे थोड़ी टेंशन वाले     |     माता चिंतपूर्णी दरबार में Couple श्रद्धालु की पिटाई, मौके पर इकट्ठे हुए लोग लेकिन…     |     मातम में बदली खुशियां, गरबा प्रैक्टिस करते करते हुई युवक की मौत, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान     |     महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है     |     धोखधडी कर पट्टे की जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले आरोपीयो को दो मामलो में सजा और जुर्माना     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088