शाजापुर से बड़ी खबर- 7 दूध डेयरी संचालकों पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड

शाजापुर, 20 जुलाई 2021/ न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने शाजापुर नगर में स्थित 7 दूध डेयरियों पर 5-5 हज़ार रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में विक्रय किये जा रहे दूध के संबंध में 21 जनवरी 2021 को 4 दूध डेयरी एवं 22 जनवरी 2021 को 3 दूध डेयरी के संचालकों द्वारा गाय भैंस का मिश्रित दूध (लूज) विक्रय की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. काम्बले एवं श्री सुरेन्द्रसिंह खत्री के द्वारा की गई थी एवं विक्रय किये जा रहे दूध का सेम्पल/नमूना लिया गया था। दूध डेयरियों से लिये गये गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) का नमूना सेम्पल जांच हेतु खाद्य विश्लेषक म.प्र. राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया था।

प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार डेयरी संचालकों के द्वारा विक्रय किया जा रहा गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) अवमानक होना पाया जाने से संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेयरी संचालको/विक्रेताओं के विरुद्ध न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी में अभियोग पत्र प्रस्तुत किये गये थे, जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा संबंधितों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं जवाब लिया जाकर समक्ष सुना गया। प्रकरण में अनावेदकगणों द्वारा प्रस्तुत किये गये जवाब प्रथमदृष्टया समाधानकारक न होने एवं घटना दिनांक को मानव उपयोग हेतु अवमानक गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) विक्रय करने के संबंध में उत्तरदायी एवं दोषी पाये जाने तथा उक्त कृत्य खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 की धारा 25 (2) (ii) एवं सहपठित धारा 51 का उल्लंघन होकर सहपठित धारा-51 के अन्तर्गत शास्ति से दण्डनीय होने से प्रकरण में अनावेदकों पर 5-5 हजार हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। अनावेदकों को आरोपित अर्थदण्ड की राशि तत्काल चालान से जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। आरोपित अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं कराने की दशा में उनके विरुद्ध तहसीलदार द्वारा नियमानुसार भू राजस्व की भांति वसूली की कार्रवाई की जायेगी।

दूध डेयरी संचालक जिन पर अर्थ दण्ड लगाया गया है उनमें अजय आर्य गोकुल दूध डेयरी नई सड़क शाजापुर, प्रहलादसिंह राठौर मॉ कृपा दूध डेयरी महूपुरा शाजापुर, मनोज नागर नागर डेयरी एण्ड पशु आहार टंकी चौराहा शाजापुर, भारतसिंह भारत डेयरी बस स्टेंड शाजापुर, महेश जाट श्री महाकाल दूध डेयरी टेंशन चौराहा शाजापुर, राजकिरण प्रजापति न्यू महेश दूध डेयरी धोबी चौराहा स्टेशन रोड शाजापुर तथा दिलीप ठाकुर राधे दूध डेयरी अम्बेडकर भवन के सामने महूपुरा शाजापुर शामिल है। इन पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |