शाजापुर से बड़ी खबर- 7 दूध डेयरी संचालकों पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड

शाजापुर, 20 जुलाई 2021/ न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने शाजापुर नगर में स्थित 7 दूध डेयरियों पर 5-5 हज़ार रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में विक्रय किये जा रहे दूध के संबंध में 21 जनवरी 2021 को 4 दूध डेयरी एवं 22 जनवरी 2021 को 3 दूध डेयरी के संचालकों द्वारा गाय भैंस का मिश्रित दूध (लूज) विक्रय की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. काम्बले एवं श्री सुरेन्द्रसिंह खत्री के द्वारा की गई थी एवं विक्रय किये जा रहे दूध का सेम्पल/नमूना लिया गया था। दूध डेयरियों से लिये गये गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) का नमूना सेम्पल जांच हेतु खाद्य विश्लेषक म.प्र. राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया था।

प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार डेयरी संचालकों के द्वारा विक्रय किया जा रहा गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) अवमानक होना पाया जाने से संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेयरी संचालको/विक्रेताओं के विरुद्ध न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी में अभियोग पत्र प्रस्तुत किये गये थे, जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा संबंधितों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं जवाब लिया जाकर समक्ष सुना गया। प्रकरण में अनावेदकगणों द्वारा प्रस्तुत किये गये जवाब प्रथमदृष्टया समाधानकारक न होने एवं घटना दिनांक को मानव उपयोग हेतु अवमानक गाय-भैंस का मिश्रित दूध (लूज) विक्रय करने के संबंध में उत्तरदायी एवं दोषी पाये जाने तथा उक्त कृत्य खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 की धारा 25 (2) (ii) एवं सहपठित धारा 51 का उल्लंघन होकर सहपठित धारा-51 के अन्तर्गत शास्ति से दण्डनीय होने से प्रकरण में अनावेदकों पर 5-5 हजार हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। अनावेदकों को आरोपित अर्थदण्ड की राशि तत्काल चालान से जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। आरोपित अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं कराने की दशा में उनके विरुद्ध तहसीलदार द्वारा नियमानुसार भू राजस्व की भांति वसूली की कार्रवाई की जायेगी।

दूध डेयरी संचालक जिन पर अर्थ दण्ड लगाया गया है उनमें अजय आर्य गोकुल दूध डेयरी नई सड़क शाजापुर, प्रहलादसिंह राठौर मॉ कृपा दूध डेयरी महूपुरा शाजापुर, मनोज नागर नागर डेयरी एण्ड पशु आहार टंकी चौराहा शाजापुर, भारतसिंह भारत डेयरी बस स्टेंड शाजापुर, महेश जाट श्री महाकाल दूध डेयरी टेंशन चौराहा शाजापुर, राजकिरण प्रजापति न्यू महेश दूध डेयरी धोबी चौराहा स्टेशन रोड शाजापुर तथा दिलीप ठाकुर राधे दूध डेयरी अम्बेडकर भवन के सामने महूपुरा शाजापुर शामिल है। इन पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |