मक्सी
मालवा क्षेत्र में बोवनी होने के बाद भी अच्छी वर्षा नहीं हो पा रही है सिस्टम तो बनता है पर पानी गिर नहीं रहा है और एसी हालत रही तो निश्चित किसानों के खेत के खेत सूख जाएंगे खड़ी फसल में 20 परसेंट नुकसान हो गया है अब तो किसान भाइयों ने निदाई गुड़ाई और दवाई का छिड़काव भी कर दीया है पर ऊपर की ओर टक टाका रहा है किसान खेत पर जा कर देखता है तो आंसू आ जाते हैं किसान कभी आसमान की ओर निहारता तो कभी भगवान की ओर देखता है क्योकि वेसे भी महँगे भाव का बीज बोया है औरअच्छी वर्षा नही होने की वजह से खेती खराब होती है तो अब किसान सह नही पायेगा वेसे भी किसानों की हालत दयनीय बनी है पिछले दो सालों से अच्छी पैदावार नही आ रही कभी वर्षा कम तो कभी अम्लीय वर्षा होने के कारण फसल नष्ट हो रही है अबतो किसानों ने श्याम सरकार से ही दरकार लगाई क्योकि केंद्र में बैठी सरकार तो पहले ही किसानों के लिये काले कानून ले आई है अब इस सरकार पर नही उस श्याम सरकार पर ही भरोसा है अब तो गांव में टोने टोटके का सिलसिला भी चालू हो गया है कई कई भगवान शंकर की जलाधारी को जलमग्न किया जा रहा है तो कहीं कहीं बाग रसोई का आयोजन ओर कही अखण्ड रामायण पाठ जप एव पूजा चल रही हैधीरे धीरे जुलाई माह भी खत्म होने जा रहा है पर अभी कही कही खेत सूखे ही पड़े है और कही बोवनी हो गई वहां अच्छा पानी नही गिर रहा ईशर से समस्त मालवा वासियो की यही दरकार के अब वर्षा करवा दो सरकार
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :