क्षेत्रीय सांसद ने दी पूर्व विधायक परमार को मक्सी में श्रद्धांजलि

मक्सी । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उज्जैन दक्षिण व घटिया के पूर्व विधायक स्वर्गीय गंगाराम जी परमार का स्वर्गवास दिनांक 09,01,2021 को कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया था कुछ महीनों बाद उन्हीं के छोटे भाई जगदीश परमार का भी दुखद निधन हो गया था जिसकी शोक संवेदना व्यक्त करने आए क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने परिवार के वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम परमार के निवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी वह कहां की हमने एक वरिष्ठ भाजपा नेता को खोया है इससे समाज व पार्टी में अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता
क्षेत्रीय सांसद के साथ शाजापुर विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण भीमावद भी आए उन्होंने भी स्वर्गीय पूर्व विधायक परमार को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व कहा कि श्री परमार जनसंघ के समय विधायक बने थे व उनका पूरा जीवन पार्टी और संगठन में लगा दिया। छेत्रिय सांसद ने ओर भी कोरोना में जिन जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है उनके यहां पहुंच कर भी श्रद्धांजलि अर्पित की स्वर्गीय बाबू सिंह केरवाल पत्रकार, नई आबादी में नरेंद्र सिंह टेलर, स्टेशन रोड पर स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह चौधरी, रामेश्वर पटेल कृष्णाबाई आरोल आदि लोगों के यहां पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए क्षेत्रीय सांसद के साथ बेरछा मंडल के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर मक्सी के मंडल महामंत्री मोर सिंह लोधी, भाजपा के युवा नेता महेंद्र सिंह पटेल दिलीप आरोल दीपक पटेल पवन केरवाल नरेंद्र भावसार ,जुगलकिशोर भावसार , दीपक भावसार रवि लोधी आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |